जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :
मसूरी व कविनगर थानाक्षेत्र में चोरों ने पांच स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर 10 लाख से ज्यादा का माल चुराकर ले गए। शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मसूरी थानाक्षेत्र के दीनानाथपुर में सतीश कुमार परिवार सहित रहते हैं। वह पेशे से ठेकेदार हैं। गत बुधवार रात चोर उनके घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर समेत करीब छह लाख का माल चुराकर ले गए। मसूरी थानाक्षेत्र में ही चोरों ने इनायतपुर में मास्टर मनोज नागर के फार्म हाउस में चोरी की। चोर उनके यहां से सोलर पैनल की दो बैट्री चुराकर ले गए। चोरी को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं। इसके अलावा मसूरी क्षेत्र में रघुनाथपुर से चोर मोबाइल टावर की बैट्री चुराकर ले गए। इस मामले में टेलीकाम कंपनी के कर्मचारी महिपाल ने एफआइआर दर्ज कराई है। कविनगर थाना क्षेत्र में घर व दुकान में की चोरी
कविनगर थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर इ-ब्लाक में तारा चंद शर्मा परिवार समेत रहते हैं। वह बिल्डिंग निर्माण सामग्री के विक्रेता हैं। गत 23 फरवरी को वह परिवार समेत जयपुर गए थे। 25 फरवरी को वापस लौटकर घर के अंदर दाखिल हुए तो अलमारियों के ताले टूटे देख दंग रह गए। चोर उनके यहां से 20 हजार रुपये नकदी व सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों का माल ले गए। इसके बाद 28 फरवरी की रात चोर गोविदपुरम स्थित उनकी दुकान के बाहर से 10 हजार ईट व अन्य निर्माण सामग्री चुराकर ले गए। ट्रक में ईट व अन्य सामान लेकर जाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!