Move to Jagran APP

1960 लोगों को जारी होगा रेड कार्ड

चुनाव के मद्देनजर 1960 लोगों को पुलिस प्रशासन जारी करेगा रेड कार्ड

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Apr 2019 07:30 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2019 07:30 PM (IST)
1960 लोगों को जारी होगा रेड कार्ड
1960 लोगों को जारी होगा रेड कार्ड

आशुतोष गुप्ता, गाजियाबाद : लोकसभा चुनाव में जिले के शरारती तत्व चुनावी फिजा बिगाड़ सकते हैं। ये लोग न केवल वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं, बल्कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकते हैं। पुलिस ने जिले में ऐसे 1960 लोगों को चिह्नित किया है। इनके खिलाफ पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107/16 व गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही इन लोगों को पुलिस-प्रशासन की तरफ से रेड कार्ड भी जारी हो रहे हैं। इन तत्वों के ऊपर पुलिस-प्रशासन पैनी निगाह रखे हैं और इनकी प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन ने 174 ऐसे मोहल्ले व गांव चिह्नित किए हैं जहां वोटरों को आतंकित कर चुनाव प्रभावित किया जा सकता है। इन स्थानों पर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।

loksabha election banner

बता दें कि जिले में वर्ततान में छह विधानसभा क्षेत्र मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद, लोनी व गाजियाबाद और धौलाना का आंशिक क्षेत्र है। इन विधानसभा क्षेत्रों में 694 मतदान केंद्र व 3033 पोलिग बूथ हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा थाना व चौकी स्तर पर ऐसे लोगों की सूची तैयार कराने के निर्देश दिए गए थे जो शांति व्यवस्था में खतरा पैदा कर सकते हैं। जिले में ऐसे 1960 लोगों को चिह्नित किया गया जो अपराधी प्रवृति के हैं, जो मतदाताओं को आतंकित व प्रभावित कर सकते हैं, जो बवाल कर सकते हैं और गलत बयानबाजी करते हैं या पूर्व की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं, इसके बाद थाना स्तर से इन लोगों की सूची तैयार कर लाल कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में 174 गांव व मोहल्ले चिह्नित किए गए हैं जहां चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ा जा सकता है। 107/16 व गुंडा एक्ट में होगी कार्रवाई

दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत 107/16 की कार्रवाई की जाती है। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को भेजती है। इसके बाद एसडीएम द्वारा संबंधित व्यक्ति को विभिन्न धनराशि के मुचलके में पाबंद किया जाता है। यदि इसके बाद भी उसके द्वारा कोई घटना की जाती है तो मुचलका धनराशि जमा कराने के बाद धारा 122 सी की कार्रवाई होती है। वहीं गुंडा एक्ट लगने के बाद जिलाधिकारी द्वारा आरोपी को तीन माह से छह माह तक के लिए जिलाबदर किया जाता है। रेड कार्ड जारी होने के बाद रहेगी विशेष निगाह

जिन लोगों को रेड कार्ड जारी हो रहे हैं उनपर पुलिस व खुफिया विभाग की पैनी नजर रहेगी। उनकी गतिविधियों पर पुलिस निगाह रखेगी। इन्हें वोट डालने के बाद घर में रहना होगा, बाहर जाने व किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। यदि इनके द्वारा किसी भी तरह का गलत काम होता पाया गया तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बीट कांस्टेबलों के माध्यम से इनकी नियमित निगरानी कराई जाएगी। ये है जिले के मतदान केंद्रों की स्थिति

विधानसभा - मतदान केंद्र - पोलिग बूथ

लोनी - 132 - 498

मुरादनगर - 135 - 496

साहिबाबाद - 169 - 1023

गाजियाबाद - 94 - 487

मोदीनगर - 128 - 404

धौलाना आंशिक - 36 - 125

कुल - 694 - 3033 - जिले में ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जो लोग चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं। इन सभी लोगों को पुलिस द्वारा रेड कार्ड जारी किया जा रहा है। ऐसे तत्वों पर चुनाव में खास निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इनके खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की सूची चिह्नित कराई गई है जो लोग चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। इनके खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

जितेंद्र कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.