जासं, गाजियाबाद: नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत महरौली गांव में तालाब की जमीन पर हुआ अवैध निर्माण तोड़कर जमीन कब्जामुक्त कराई गई। जिसकी कीमत 16.50 करोड़ रुपये है।
प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण ने बताया कि महरौली में तालाब पर कब्जे की सूचना पर नगर आयुक्त ने तालाब को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। शनिवार को प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। जोनल प्रभारी हरि कृष्ण गुप्ता ने बताया कि तालाब की जमीन पर चारदीवारी करवाकर उसमें चार कमरे बनवा लिए गए थे। यहां पर रह रहे चार परिवार ने पशु भी पाल रखे थे। कुछ लोगों ने तालाब की जमीन से कब्जा हटवाने का विरोध किया। जिनको समझाकर शांत कराकर शांत कराया गया। पशुओं और वहां रखे सामान को लोगों की मदद से हटवाने के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। लोगों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा कब्जा न करें।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!