Move to Jagran APP

डेंगू के 16 नए मरीज मिले, संख्या 603 पर पहुंची

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शुक्रवार को डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें 10 मरीज मुरादनगर क्षेत्र के हैं। नए मरीजों में तीन बच्चे भी हैं। गांव जलालाबाद ढिढार में चार और सौंदा में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। दो मरीज नंगला अक्कू में एक काकड़ा में और दो मरीज भीमनगर विजयनगर में मिले हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 07:29 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 07:29 PM (IST)
डेंगू के 16 नए मरीज मिले, संख्या 603 पर पहुंची
डेंगू के 16 नए मरीज मिले, संख्या 603 पर पहुंची

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शुक्रवार को डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें 10 मरीज मुरादनगर क्षेत्र के हैं। नए मरीजों में तीन बच्चे भी हैं। गांव जलालाबाद ढिढार में चार और सौंदा में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। दो मरीज नंगला अक्कू में, एक काकड़ा में और दो मरीज भीमनगर विजयनगर में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक 603 मरीज मिल चुके हैं। अब तक 365 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। इनमें से वर्तमान में 27 मरीज सरकारी और 35 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष ठीक हो चुके हैं। मलेरिया के 16 में आइ और स्क्रब टाइफस के 39 में से 34 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा था। सभी ठीक हो चुके हैं। अक्टूबर में मिले 265 मरीज

loksabha election banner

सितंबर महीने में जिले में डेंगू के 318 मरीज मिले थे, लेकिन अक्टूबर के केवल 15 दिनों में 265 मरीज मिल चुके हैं। इससे पहले जनवरी से लेकर अगस्त तक जिले में डेंगू के केवल 20 मरीज ही मिले थे। जिले में अब तक डेंगू से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है बाक्स..

छह साल का मरीजों का आन रिकार्ड विवरण वर्ष डेंगू मलेरिया 2016 621 128 2017 232 293 2018 68 150 2019 88 142 2020 15 13 2021 603 16

वर्जन..

मुरादनगर क्षेत्र में तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। मुरादनगर, भोजपुर और मोदीनगर क्षेत्र के सभी गांवों में बुखार के मरीजों को ट्रेस करते हुए उनकी डेंगू जांच कराई जा रही है। सीएचसी मुरादनगर, मोदीनगर और पीएचसी भोजपुर में डेंगू वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

-डा. भवतोष शंखधर ,सीएमओ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.