15 हजार लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
जागरण संवाददाता गाजियाबाद तेज बारिश सर्दी और अवकाश को नजरअंदाज करते हुए जिले के 3

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: तेज बारिश, सर्दी और अवकाश को नजरअंदाज करते हुए जिले के 346 केंद्रों पर रविवार को 15,514 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इसके साथ ही 20.94 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लग गईं हैं। 11,069 ने दूसरी और 4,038 लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई। 419 बुजुर्गों ने सतर्कता डोज भी लगवाई है। 14 दिन में 68 हजार के सापेक्ष 24,468 बुजुर्गों ने सतर्कता डोज लगवाई है। 2.34 लाख किशोरों के सापेक्ष 1,37,581 किशोरों को ही टीका लगा है।
---------
आज से शुरू होगा सर्वे
सोमवार से घर-घर सर्वे करके पता लगाया जाएगा कि कितने बुजुर्गों ने कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं और कितने वंचित हैं। वंचित बुजुर्गों को घर पर तुरंत वैक्सीन लगाई जाएगी। नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों का भी पता लगाते हुए टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना संदिग्धों का भी सर्वे के दौरान पता लगाते हुए कोरोना जांच कराने के साथ मेडिकल किट दी जाएगी। शासन के निर्देश पर जिले में 24 से 29 जनवरी तक पांच दिवसीय सर्वे के लिए 2,136 सर्वेक्षण टीमें तैनात की गईं हैं। मुख्य तौर पर कोरोनारोधी टीके से वंचित 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाने की निगरानी के लिए 54 चिकित्सा केंद्रों पर 425 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। टीमें 12 लाख घरों का सर्वे करेंगी। ग्राम प्रधानों के अलावा निगरानी समितियों को भी सर्वे में शामिल किया गया है।सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने बताया कि सर्वे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
--------------- कुल टीकाकरण- 50,95,316 पहली डोज- 29,76,373
दोनों डोज- 20,94,475
Edited By Jagran