Move to Jagran APP

तूफान से झोपड़ी उड़ीं पशुओं की मौत

फीरोजाबाद : बुधवार शाम को आए भयंकर तूफान और बारिश से तमाम पशुओं की मौत हो गई और टीन टप्पर व झोपडीं उड़ गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Apr 2018 12:22 AM (IST)Updated: Fri, 13 Apr 2018 12:22 AM (IST)
तूफान से झोपड़ी उड़ीं पशुओं की मौत
तूफान से झोपड़ी उड़ीं पशुओं की मौत

जेएनएन, फीरोजाबाद : करीब दो दशक बाद आए भयानक तूफान ने जिले में तबाही मचाई। कहीं फसल बिछ गई तो कहीं हवाएं उड़ा ले गई। हर कोई मदद के इंतजार में बैठा है, लेकिन अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। बुधवार रात आए तूफान से नुकसान का जागरण टीम ने जायजा लिया। कहां कितना नुकसान इसकी एक रिपोर्ट..

loksabha election banner

फीरोजाबाद में दो की मौत, 11 पशु मरे

फीरोजाबाद के गांव वासदेवपुर और नगला आशा में एक-एक व्यक्ति की मौत दीवार गिरने के कारण हो गई। वहीं 11 पशु भी मरे। करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। नगला सदासुख में सतीश का 30 बीघा खेत का भूसा उड़ गया। झलकारी नगर में टिनशेड एवं दीवार गिरने से गुड्डी देवी, योगेंद्र ¨सह, पंकज, दामोदर, राजू, सत्यवीर, शेर ¨सह की दीवार गिर गई। ढोलपुरा में नेत्रपाल, आनंदनगर ककरऊ में पड़ोसी की दीवार गिरने से रेखा घायल हो गई। मक्खनपुर में टिनशेड गिरने से भोले एवं रक्षपाल तथा कुर्रीकूपा में टिनशेड गिरने से अजय घायल हो गए।

टूंडला में ओलों की बरसात

टूंडला में भी तूफान ने कहर ढाया। दीवार गिरने से घुरकुआं में दयानंद पुत्र ज्योति प्रसाद की मौत हो गई। थाना नगला¨सघी के ग्राम नगला गाडे़ निवासी सुनहरीलाल निषाद के घर के बाहर बंधी 21 बकरी ओलों की बरसात से मर गई। रसूलाबाद में वासुदेव निषाद की झोंपड़ी व घरेलू सामान तथा नागऊ में नवल ¨सह छह बीघा खेत की कटी फसल के साथ सीताराम, हरीशंकर, महेश यादव व कोमल ¨सह की फसल भी उड़ गई। चुल्हावली, बसई, कोटकी, पचोखरा, देवखेड़ा, रसूलाबाद, बालमपुर, नगला ¨सघी, जटपुरा, नगला ¨सघी तथा कई गांवों में फसल को नुकसान पहुंचा है। स्टेशन रोड़ पर पेड़ गिरने से यातायात बंद रहा।

शिकोहाबाद में चार घायल, कई पशु मरे :

सलेमपुर बरियारमऊ में पेड़ गिरने से नौबत ¨सह व विजय बहादुर की भैंसें, दीवार गिरने से भगवान ¨सह की 21 बकरियां मर गईं। किशनपुर अरमराजट्ट में दीवार गिरने से पुष्पादेवी पत्नी स्व. प्रमोद कुमार व उनका पुत्र सौरभ घायल हो गए। हादसे में पुष्पा देवी का नेमीचंद्र व सोनू पुत्र बिजेंद्र ¨सह, चतुर्भुज ¨सह पुत्र नत्थू ¨सह को भी चोटें आईं।

जसराना में लहसुन की फसल बर्बाद :

जसराना में एटा-शिकोहाबाद रोड और फरिहा-घिरोर रोड पर आंधी से पेड़ टूटने से यातायात प्रभावित रहा। विद्युत पोल भी उखड़ गए। नगला पीपल में मंदिर की दीवार गिरी तथा शैतान ¨सह की लहसुन की फसल खराब हो गई। बड़ा गांव निवासी श्यामवीर ¨सह की 50 और ओम ¨सह की 25 बीघा लहसुन की फसल पूरी तरह खराब हो गई है।

मक्खनपुर में भी उड़ी झोंपड़ी :

मक्खनपुर के बिल्टीगढ़, इंदुमई, जिजौली, नगला मवासी, समेत कई गांवों में फसल को नुकसान पहुंचा है। विजयपुरा के जय किशन राजपूत एवं नगला डरू के दाताराम का टिनशेड उड़ गये। गांव के सोबरन ¨सह, सोबरनदास की झोंपड़ी उड़ गई तो भगवान ¨सह एवं मुकेश के मकान में दरार आ गई। हमीरपुरा के नरेंद्र व प्रवीन की 70 बीघा फसल बर्बाद हो गई। किशनपुर अरमराजट में टिनशेड गिरने से राजपुर बलाई निवासी सोनू ठाकुर घायल हो गया। जरारी यादव में राजेंद्र व त्रिमोहन यादव की भी दीवारें गिर गईं। जिजौली में र¨वद्र के मकान की चाहरदीवारी व गेट उड़ गया। काले खां की मजार टिनशेड गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। फूलनश्री की झोपड़ी उड़ गई, अब परिवार खुले में रहने को विवश है। ¨कदरपुर में रामरतन राठौर की दीवार गिर गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.