सबसे ठंडा रहा रविवार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री
वातावरण में दिन भर रही गलन आम जनजीवन हुआ प्रभावित दोपहर में थोड़ी देर चमके सूरज सर्दी से नहीं मिली कोई राहत।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: जिले में रविवार का दिन इस सीजन का सबसे अधिक ठंडा रहा। शनिवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान घटकर चार डिग्री तक पहुंच गया। वातावरण में दिन भर गलन भरी सर्दी से लोगों का आम जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली, फिर भी गलन भरी सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा।
रविवार को वातावरण में सुबह कोहरा नहीं था, लेकिन गलन भरी सर्दी होने से लोगों की कंपकंपी छूटती रही। आम दिनों की अपेक्षा लोग देरी से गर्म रजाइयों से बाहर आए। स्कूल, कोचिग की छुट्टी होने के कारण बच्चे देर तक सोते रहे। दोपहर दो बजे बाद सूर्यदेव के दर्शन भी हुए, लेकिन धूप की तपिश कम होने के कारण लोगों को सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। शाम पांच बजे बाद वातावरण में गलन काफी बढ़ गई। इधर गलन भरी सर्दी होने के कारण बाजार में भी रौनक नहीं दिखी।
सर्दी से राहत पाने के लिए लोग बंद कमरों में रूम हीटर जला कर बैठ गए। वहीं सड़कों व खुले स्थानों पर लोग अलाव तापते रहे। शाम ढलते ही बच्चे व बुजुर्ग रजाइयों में दुबक गए। सड़कों पर भी आम दिनों की अपेक्षा कम रौनक नजर आई।
- दो दर्जन स्थानों पर जल रहे हीटर: बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम द्वारा सुभाष तिराहा, जैन मंदिर, गांधी पार्क, ट्रामा सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर गैस के हीटर जलवाए जा रहे हैं। इसके बावजूद ओवरब्रिज के नीचे व खुले स्थानों पर लोग लकड़ी व कूड़ा करकट जलाने को मजबूर हैं।
Edited By Jagran