Move to Jagran APP

जमकर उड़ा गुलाल, सतरंगी रंगों से नहायी सुहागनगरी

होलिका दहन के साथ शुरू हुआ फाग होली की मस्ती में नजर आए लोग बच्चों और युवाओं ने मचाया धमाल शहर की कालोनियों में खेले गए रंग।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 06:43 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 06:43 AM (IST)
जमकर उड़ा गुलाल, सतरंगी रंगों से नहायी सुहागनगरी
जमकर उड़ा गुलाल, सतरंगी रंगों से नहायी सुहागनगरी

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद: सोमवार को सुहागनगरी में रंगों का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होलिका दहन के साथ रंग और गुलाल की बारिश शुरू हो गई। इनमें बच्चे, युवा, पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी सराबोर होती नजर आईं। हर तरफ होली के फाग और उन पर थिरकते हुरियारों की टोली नजर आईं। उस पर गुझिया की मिठास और ठंडाई ने इस मस्ती को और बढ़ा दिया। दोपहर तक जमकर होली खेली गई। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का कहीं पालन होता नजर नहीं आया।

loksabha election banner

ब्रज क्षेत्र में होने के कारण फीरोजाबाद में रंग, गुलाल उड़ना तीन दिन पहले से ही शुरु हो गया था, लेकिन सोमवार को होली के दिन यह उत्साह चरम पर पहुंच गया। शहर में अधिकांश स्थानों पर रात में ही होलिका दहन हो गया था। गली मुहल्लों से लेकर मुख्य तिराहा-चौराहों पर होलिका जलने के साथ लोग गन्ने में गेहूं की बालियां बांधकर वहां पहुंच गए। कोई जलता हुआ उपला तो कोई जलती हुई लकड़ी लेकर आया और आंगन में सजी होली जलाई। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर गेहूं की बालियां भूनीं और होलिका की परिक्रमा लगाई। इसके साथ ही होली खेलने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाने की होड़ लगी रही। हर तरफ होली का हुड़दंग और मौज मस्ती के रंग नजर आए। ठंडाई, गुझिया और पापड़ से हुरियारों का स्वागत हुआ। ढोल, नगाड़े और म्यूजिक सिस्टम पर हुरियारे दोपहर तक थिरकते रहे। रात तक एक दूसरे से मिलने का सिलसिला जारी रहा। विभव नगर विकास समिति की ओर से पंडित मुंशी महराज कालेज में सुबह दस बजे से होली का सामूहिक त्योहार मनाया गया। मयूर नृत्य, राधा कृष्ण की होली में सभी कालोनी वासी झूमते रहे। इसके बाद एक दूसरे को होली की बधाइयां दी। कार्यक्रम में समिति संरक्षक हरवंश शर्मा, राजेंद्र जैन, होरी लाल बघेल, पवन उपाध्याय, कौशल किशोर उपाध्याय, शोभित जैन आदि उपस्थित रहे।

गांवों में देर रात तक गूंजी फागों की गूंज: गांवों में भी होली पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह पांच बजे होलिका दहन होने के साथ गांव-गांव लोकगीत गाने वालों की टोलियों ने अपने वाद्ययंत्र यंत्र ठीक किए। इसके बाद घर- घर दरवाजे पर ढोलक की थाप और मजीरा, चिमटा की झनकार पर युवक, बुजुर्गों के साथ फाग गाती टोलियां होली की मस्ती में नजर आईं। इस दौरान उन्हें रंग और गुलाल के साथ मिठाइयां और गुजियां परोसी गई। देर रात तक फाग की आवाज सुनाई देती रही।

-- इंटरनेट मीडिया पर भी छाया रहा होली का खुमार: रविवार की रात से ही इंटरनेट मीडिया पर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया था। लोगों ने ई-ग्रीटिग भेजकर एवं होली के गीतों के साथ अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचितकों को मैसेज भेजे।

- क्लब में फूलों से बिखरे होली के रंग, मयूर नृत्य में झूमे लोग:

फीरोजाबाद: फीरोजाबाद क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह वृंदावन के कलाकारों ने फूलों की होली में समां बाधा। फूलों से होली के रंग निखरे और मयूर नृत्य में लोग झूम उठे। देर रात तक भजन संध्या का दौर चलता रहा। रविवार रात को हुए समारोह का शुभारंभ मेयर नूतन राठौर और सदर विधायक मनीष असीजा ने किया। वृंदावन की बांसुरी मंडली के कलाकारों ने पुष्पवर्षा कर होली खेली। सामूहिक रूप से मयूर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में प्रमुख उद्यमी प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विश्वदीप सिंह, आरडी सिंह, मुकेश गुप्ता, दीपक गर्ग, सचिन गर्ग, सतीश चंद्र जैन, दिनेश चंद्र जैन, रामनिवास गुप्ता, विनोद चतुर्वेदी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.