तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दोस्त जख्मी
- मुंबई जाने के लिए छोटे भाई को छोड़ने स्टेशन जा रहा था

तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दोस्त जख्मी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के उधन्नापुर गांव के समीप बुधवार को देर शाम बाइकों की भिड़ंत में 24 वर्षीय सूरजभान पुत्र बाबू सिंह निवासी अहमदपुर, हुसेनगंज की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त सुजीत जख्मी हो गया। हादसे से ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस पर पुलिस ने सभी को समझाकर लखनऊ राजमार्ग बहाल कराया। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। दिवंगत के भाई ज्ञान सिंह ने बताया कि मझिले नंबर के भाई सूरजभान सबसे छोटे भाई चंद्रभान को मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। छोटा भाई दूसरी बाइक पर बैठा था। उधन्नापुर के समीप सामने तेज रफ्तार में आ रही बाइक टक्कर मारकर निकल गई। सीओ सिटी दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि घटनास्थल पर जमा भीड़ को हटवाया गया था। मारपीट करने का आरोप गलत है।
Edited By Jagran