Move to Jagran APP

मौसम ने बदली करवट, डेंगू से पूर्व प्रधान समेत दो की मौत

जागरण टीम फतेहपुर बिदकी तहसील के 43 गांवों में कहर मचाकर ठिठक चुकी बीमारी अब ि

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 11:03 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 11:55 PM (IST)
मौसम ने बदली करवट, डेंगू से पूर्व प्रधान समेत दो की मौत
मौसम ने बदली करवट, डेंगू से पूर्व प्रधान समेत दो की मौत

जागरण टीम फतेहपुर: बिदकी तहसील के 43 गांवों में कहर मचाकर ठिठक चुकी बीमारी अब फिर से तेज हो चुकी है। आशा-अभयपुर गांव में रविवार को पूर्व प्रधान ऊषा देवी के रूप में दूसरी मौत हुई तो दहशत और बढ़ गयी। क्योंकि इस गांव में अब भी 25 लोग बुखार से जूझ रहे हैं। उधर ललौली थाने के हरिरामपुर निवासी महेश पटेल (बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन) की मौत भी बुखार से हो गयी। दोनों मृतकों में प्लेटलेट्स कम होने की समस्या थी, और निजी पैथालॉजियों ने डेंगू की पुष्टि की थी। बावजूद इसके सेहत महकमा इन पर डेंगू की पुष्टि नकार रहा है।

loksabha election banner

आशा-अभयपुर में एक दिन पहले डेंगू से शांतनु शुक्ला की मौत हुई थी, अब दूसरी मौत हुई है तो गांव के लोग दहशत में है। बीमारी की वजह यहां फैली गंदगी को बताया जा रहा है। बताते हैं कि तेज प्रताप सिंह की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी को 5 दिनों से बुखार आ रहा था। हालत खराब होने पर स्वजनों ने इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव में बुखार से पीड़ित लोग आशापुर, सरसौल, कानपुर व औंग कस्बे में इलाज चल रहा है। उधर गांव में गंदगी का आलम यह है कि जगह-जगह गंदगी बजबचा रही है, जिससे मच्छरों का प्रकोप है। यहां रविवार होने के कारण दूसरे दिन डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंची। हालांकि एक दिन पहले जिन मरीजों को दवाएं दी गयी थी उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह का कहना है गांव में साफ-सफाई के लिए और सफाई कर्मी ब्लाक से मांगे गए हैं। स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया गया है कि अपने अपने घर के आस-पास स्वयं सफाई रखें।

इनसेट--------

यह हैं बीमार

-आशा-अभयपुर गांव में इस समय बुखार से पीड़ित छोटू दीक्षित, सूर्य प्रकाश, लाखन सिंह, अंकित तिवारी, मनोज पासवान, बजरंगी, शिवानी व अभिषेक सहित 25 से अधिक लोग बीमार पड़े हुए हैं। रविवार की सुबह गांव के रामदत्त की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी की हालत खराब होने पर स्वजन इलाज के एक निजी अस्पताल कानपुर ले गए हैं।

इनसेट-------

राज्यमंत्री ने गांव पहुंच कर देखे हालात

-यूपी सरकार में कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी भी पूर्व प्रधान की मौत की सूचना पर गांव पहुंचे और स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने गांव का भ्रमण करके गांव में साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ से दूरभाष पर बात कर गांव में बीमारी नियंत्रण के लिए काम करने को कहा।

इनसेट---

मरने वालों में डेंगू की पुष्टि नहीं: सीएमओ

-सीएमओ डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि डेंगू की पुष्टि यदि किसी भी मरीज पर होती है तो उसकी सूचना जिले आती है। कानपुर से दोनों ही मरने वालों के लिए बारे में डेंगू की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। हरीरामपुर और आशा-अभयपुर में टीमें भेजी जाएगी। जो बीमार हैं उन्हें उपचार प्रदान किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.