Move to Jagran APP

हादसे में महिला समेत दो की मौत, नौ घायल

जागरण टीम फतेहपुर यातायात नियमों की अनदेखी कर तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह स

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 11:24 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 12:00 AM (IST)
हादसे में महिला समेत दो की मौत, नौ घायल
हादसे में महिला समेत दो की मौत, नौ घायल

जागरण टीम, फतेहपुर : यातायात नियमों की अनदेखी कर तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग जख्मी हो गए। चीख पुकार के बीच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

ससुराल गया युवक खंदक में गिरा, मौत

किशुनपुर थाने के महावतपुर असहट गांव निवासी 35 वर्षीय बुधराज सोनकर पुत्र केशन मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार शाम अपनी ससुराल खखरेड़ू थाने के कोट गांव गया था। देर रात बाइक से लौटते समय दरियापुर-कोट मार्ग पर बाइक सवार जैसे ही रोशनपुर मोड़ पर पहुंचा, अनियंत्रित बाइक खंदक में चली गई। घायलावस्था में ही युवक रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा। गुरुवार सुबह नित्यक्रिया के लिए जंगल गए ग्रामीणों ने खंदक में बाइक पड़ी देखी तो रुक गए। बाइक से कुछ ही दूरी पर उक्त युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर किशुनपुर व खखरेरू थाने की पुलिस पहुंची। खखरेड़ू थाना क्षेत्र में हादसे की तस्दीक हुई। दिवंगत की पत्नी रंजीता, तीन पुत्र व दो पुत्रियां रो-रोकर बेहाल रहे। रफ्तार बाइक से कुचलकर महिला की मौत

गाजीपुर थाने के मोहम्मदपुर निवासी 46 वर्षीय राजेश्वरी पत्नी सुरेशचंद्र यादव पड़ोसी महिलाओं के साथ पैदल गंगदेव मंदिर जा रही थी। ईंट भट्ठे के समीप सामने तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार 22 वर्षीय शिवसागर व 55 वर्षीय हरिशचंद्र निवासी मानसिंह का पुरवा, हुसेनगंज उक्त महिला से जा टकराए। जिससे राजेश्वरी व बाइक सवार दोनो लोग जख्मी हो गए। खबर पाकर पहुंचे एसओ कमलेश पाल इन्हें सदर अस्पताल भेजा जहां महिला की मौत हो गई। हादसे से दिवंगत की बेटी किरन, बेटे महेंद्र, नागेंद्र रो-रोकर बेहाल रहें। ट्रक से कार पलटी, पांच महिला जख्मी

- कानपुर शहर से मारुति ओमनी कार में सवार होकर महिलाएं व पुरुष एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए खागा क्षेत्र में आए थे। रास्ता भूल जाने की वजह से कार सवार अकोढि़या मोड़ पर पहुंच गए। कार के अंदर 23 वर्षीय अंजू पुत्री रघुवीर-गोविदनगर कानपुर, 20 वर्षीय लक्ष्मीपाल पुत्री छोटेलाल-औरैया, इटावा, 22 वर्षीय नीलम पत्नी बृजेश पाल, 22 वर्षीय ज्ञानमती पुत्री रामबाबू-खखरेड़ू व तीन अन्य लोग सवार थे। रात 12 बजे कार से नीचे उतरकर चालक व अन्य लोग रास्ता की जानकारी कर रहे थे। महिलाएं कार के अंदर बैठी हुई थी, इसी दौरान पीछे से निकले तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मारुति कार खंदक में जाकर पलट गई। जिससे चारों महिलाएं जख्मी हो गईं। हादसे के बाद ट्रक चालक निकल गया। पुलिस गाड़ी से दंपती जख्मी, रेफर

हुसेनगंज निवासी कुलदीप अपनी पत्नी रानी देवी को बाइक में बिठाकर इलाज करवाने कानपुर जा रहे थे कि हरी सिंह का पुरवा के समीप पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दंपती जख्मी हो गए। जिन्हें नजदीक के अस्पताल से रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों में चर्चा रही कि पुलिस गाड़ी की टक्कर लगी थी जबकि एसओ सत्येंद्र सिंह भदौरिया का कहना था कि उनके पास ऐसी कोई तहरीर नहीं आई है और न ही घटना ही संज्ञान में है। डंपर पलटने से चालक दबकर जख्मी

हुसेनगंज थाने के रेहरा गांव में डंपर चालक सर्वेश कुमार गाड़ी से गिट्टी उतरवा रहा था कि डंपर बेकाबू होकर पलट गया जिसके नीचे चालक दब गया। चीख पुकार के बीच आनन फानन ग्रामीणों ने किसी तरह से चालक को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। हालांकि उस बीच उसका एक पैर टूट गया था। घायल को अस्पताल भेजा गया।- कोतवाली क्षेत्र में अकोढि़या मोड़ पर बीती रात्रि हुआ हादसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.