आपरेटर से मारपीट करने पर प्रधान समेत तीन पर मुकदमा
संवाद सूत्र अमौली फर्जी हस्ताक्षर के आरोप को लेकर प्रधान व आपरेटर के बीच मारपीट हो गई

संवाद सूत्र, अमौली : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप को लेकर प्रधान व आपरेटर के बीच मारपीट हो गई। इससे आपरेटर जख्मी हो गया। तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अमौली ब्लाक में सचिव के आनलाइन कार्यों के लिए थाना क्षेत्र के गांव भांजीताला निवासी अंशू वर्मा आपरेटर का काम करते हैं। शुक्रवार को जहानाबाद थाने के कापिल ग्राम प्रधान विवेक अवस्थी से फर्जी हस्ताक्षर को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। प्रधान ने अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर आपरेटर को मार पीटकर घायल कर दिया। इस पर अंशू वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अमौली चौकी प्रभारी यश करण सिंह ने कहा कि प्रधान व उनके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Edited By Jagran