Move to Jagran APP

अबकी वोट वही पाई, जउन विकास कराई

प्रशांत शुक्ल बहुआ (फतेहपुर) जाति-पाति से ऊपर उठिके विकास के नाम पर ही वोट देबे। गां

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 04:48 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:10 PM (IST)
अबकी वोट वही पाई, जउन विकास कराई
अबकी वोट वही पाई, जउन विकास कराई

प्रशांत शुक्ल, बहुआ (फतेहपुर)

loksabha election banner

जाति-पाति से ऊपर उठिके विकास के नाम पर ही वोट देबे। गांव की सड़क, पानी, बिजली की समस्या हंय, जउन विकास कराई, वही वोट पाई। कुछ ऐसी ही बात ग्रामीण कर रहे हैं। उन्हें दल व व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं है। वे तो विकास के नाम पर ही वोट करने का मन बना चुके हैं। हालांकि कुछ लोग जरूर दलीय राजनीति की बात करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग विकास के नाम पर ही वोट करने की बात कह रहे हैं। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दुंदभी बज चुकी है। अब मतदाताओं की मन की बात खुलकर सामने आ रही है। मंगलवार को इलेक्शन बाइक के अंतर्गत सांखा, ऐझी व ललौली जिला पंचायत वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई गांवों का दौरा किया गया तो मतदाताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। वहीं ग्राम प्रधानी में भी जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास की सोच रखने वाले स्वच्छ छवि के उम्मीदवार के पक्ष में ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करेंगे।

सांखा जिला पंचायत वार्ड सीट अनारक्षित है। यहां पर विभिन्न दलों के दावेदार खूब पसीना बहा रहे हैं। सुबह साढ़े दस बजे इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले सैंबसी गांव पहुंचे तो गांव के मुख्य मार्ग पर ही स्थित पेट्रोल पंप के समीप चाय की दुकान पर अवधेश निषाद, बबलू व शुभम सिंह मिले। जब उनसे कुरेदकर मंशा जानने की कोशिश की तो अवधेश निषाद तपाक से बोले कि अबकी वोट वही पाई, जउन विकास कराई। कुछ ऐसे ही बात बबलू व शुभम सिंह ने कहते हुए कहा कि ग्राम प्रधानी मा अबकी जाति-पाति का ध्यान न देबै, स्वच्छ छवि वाले ईमानदार प्रत्याशी का ही जितइबे।

इस गांव से निकलकर करीब ग्यारह बजे जिला पंचायत वार्ड ललौली के अंतर्गत आने वाले ओती गांव पहुंचने पर मुख्य मार्ग में राजा बाबू की किराना की दुकान पर पहुंचे तो इस किराना गुमटी पर मनोज द्विवेदी, शिवम सिंह, भानू व सत्यम तोमर आपस में चुनावी चर्चा ही कर रहे थे। वे आपस में ही चर्चा दौरान कह रहे थे कि वैसे भाजपा के पक्ष में हवा देखी जा रही है लेकिन हम सबका यही देखैं का हय कि जउन विकास कराई, बस वही के लिए एकजुट होइके वोट करंय का हय। इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे अनारक्षित ऐझी वार्ड के अंतर्गत दतौली गांव के रामलीला मैदान के समीप राजेंद्र पाल दूध डेयरी पर पहुंचे तो यहां पर पिटू सविता, प्रेमनारायन मिश्र, पुत्तन रैदास, राजा प्रजापति खड़े मिले। जब उन्हें कुरेदा गया तो उन लोगों ने बेसहारा मवेशियों का मामला उठाया। कहा कि बेसहारा मवेशी पूरी फसल चट कर जात हंय। अबकी बेसहारा मवेशियों से जउन निजात दिलाई, वही का आपन नेता चुनब। गांव के लोगों ने एक गोशाला की मांग की। यहां से निकलते-निकलते दोपहर के साढ़े बारह बज गए। इसके बाद इसी जिला पंचायत वार्ड के गढ़ी गांव के बाहर सागर बाबू के निजी नलकूप में कुछ लोग खड़े दिखाई दिए तो वहां भी रुककर उनकी मंशा पूछी तो पहले तो यह कहकर टालते रहे कि अरे भइया अबै प्रत्याशी तो सब आवैं देव फिर सोंचा जाई। बहुत कुरेदने के बाद वासुदेव, फुनान मिश्र, भोला ने गेहूं क्रय केंद्रों की बदइंतजामी का मामला उठाया और कहा कि खरीद केंद्रन पर किसानन का बहुत परेशान किया जात हय, जउन किसान के दाना का वाजिब दाम दिलाई हम तो वही के पक्ष मा वोट करब।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.