पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसान की बिजली गिरने से मौत होने की पुष्टि
- चोट देखकर पत्नी व भतीजे लगा रहे थे हत्या का आरोप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसान की बिजली गिरने से मौत होने की पुष्टि
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गाजीपुर क्षेत्र के नरतौली मजरे चकइटौली गांव में बुधवार को खेत की नाली में मिले किसान धर्मराज पासवान के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली गिरने से मौत होने की पुष्टि की गई है। जबकि स्वजन सिर में चोट देखकर हत्या का आरोप लगा रहे थे।
नरतौली निवासी किसान मंगलवार शाम खेत में बोए कुंदरू और परवल के खेती की रखवाली करने गए थे। बुधवार सुबह खेत की नाली में शव मिला था। दिवंगत की पत्नी उर्मिला व भतीजे दिनेश पासवान ने सिर में चोट देखकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। थाना प्रभारी आनंद पाल सिंह ने बताया कि स्वजन हत्या गलत आरोप लगा रहे हैं। वर्षा के दौरान बिजली गिरने से किसान की मौत हुई थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हो गई है।
Edited By Jagran