फार्मासिस्ट के पटल परिवर्तन पर संगठन खफा, डीएम से लगाई गुहार
फार्मासिस्ट के पटल परिवर्तन पर संगठन खफा डीएम से गुहार

फार्मासिस्ट के पटल परिवर्तन पर संगठन खफा, डीएम से लगाई गुहार
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई के बैनर तले गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सीएमओ ने चीफ फार्मासिस्ट और फार्मासिस्ट का पटल और क्षेत्र परिवर्तन किए जाने पर विरोध जताया। कहा, सीएमओ मनमानी रवैया अपनाकर परिवर्तन कर रहे हैं। शासनादेश का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन परिवर्तन में उसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए मामले की जांच करवाकर परिवर्तन को स्थगित किया जाए।
जिलाध्यक्ष अरुणेश चंद्र सिंह और मंत्री श्रीराम उमराव के कैबिनेट वाली जिला कार्यकारिणी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि समूह ग के कार्मिकों पटल और क्षेत्र परिवर्तन किया गया है। इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है। इससे फार्मासिस्ट को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। संगठन की मांग है कि शासनादेश के विपरीत किए गए पटल परिवर्तन को निरस्त किया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने कहाकि पटल और क्षेत्र परिवर्तन का आदेश मुख्य सचिव ने दिया है। उसी के अनुपालन में कार्रवाई की गई है। संगठन के द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।
Edited By Jagran