जागरण संवाददाता, फतेहपुर : असोथर थानांतर्गत सुजानपुर गांव में बेटे ने बुजुर्ग मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
सुजानपुर गांव निवासी राम सिंह चौहान की 65 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी रविवार सुबह घर पर थीं। इसी बीच बड़ा बेटा लाखन सिंह मां से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा। इस पर मां ने बेटी की शादी के बाद बंटवारे की बात कही। ये बात बेटे को नागवार गुजरी। उसने मां को अपशब्द कहे। विरोध करने पर बेटे ने डंडे से मां को इतना पीटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद आरोपित भाग निकला। गंभीर हालत में सावित्री देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। एसओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपित बड़े बेटे लाखन सिंह चौहान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
----------
15 बिस्वा जमीन से परिवार का भरण-पोषण
ग्रामीणों के मुताबिक, राम सिंह चौहान अपनी पत्नी सावित्री देवी, बेटे लाखन सिंह, छोटे बेटे रवि, बेटी अनारकली के साथ एक ही घर में रहकर 15 बिस्वा खेत में भरण-पोषण कर रहे थे। छोटा बेटा रवि कानपुर के रामादेवी में रहकर मजदूरी करता है, जबकि बड़ा बेटा लाखन अपनी पत्नी रीना व बच्ची के साथ घर में ही रहकर खेतीबाड़ी देखता था। उन्होंने खेती का पांच-पांच बिस्वा हिस्सा मां और दोनों बेटों के बीच बांट दिया था। बड़ा बेटा मां का हिस्सा भी लेना चाहता था। इसी खुन्नस में घटना को अंजाम दे दिया।
----------
हफ्ते भर से बेटा कर रहा था झगड़ा
पिता राम सिंह ने बताया कि उन्हें कम सुनाई देता है। इसलिए कान में मशीन लगानी पड़ती है। बड़ा बेटा हफ्ते भर से खेत व मकान बंटवारे को लेकर झगड़ा कर रहा था। कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना। उन्होंने छोटी बेटी की शादी के बाद बंटवारे का आश्वासन भी दिया था। बेटियों उर्मिला व अनारकली ने बताया कि बड़े भाई ने मां को इतना पीटा कि उनके हाथ, कमर व सिर में काफी चोटें आई थीं। उसे मां को पीटते हुए तनिक दया भी नहीं आई।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे