मानू का पुरवा अड्डे पर रोडवेज बसों का होगा ठहराव
संवाद सहयोगी खागा नगर में लगने वाले जाम की समस्या का बहुत हद का समाधान हो जाएगा। मानू का प

संवाद सहयोगी, खागा: नगर में लगने वाले जाम की समस्या का बहुत हद का समाधान हो जाएगा। मानू का पुरवा मोहल्ले में जीटी रोड किनारे बनवाए गए नवीन बस स्टाप में रोडवेज बसों को ठहराव दिलाने की विभागीय व्यवस्था पूरी हो चुकी है। उक्त आशय का एक पत्र बुधवार को एआरएम फतेहपुर द्वारा नगर पंचायत कार्यालय को भेजा गया है। नगर के अंदर नौबस्ता बाईपास तिराहा, जीटी रोड सब्जी मंडी, चौक तथा बाईपास चौराहा आदि जगहों पर रोडवेज बसों को खड़ा करके चालक-परिचालक सवारियां बिठाते हैं। रोडवेज बसों के सड़क किनारे खड़े होने पर अक्सर जाम की समस्या पैदा होती है। उक्त समस्या को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा वार्ड पांच मानू का पुरवा मोहल्ले में जीटी रोड किनारे नवीन बस स्टाप का निर्माण कराया गया। यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यात्री प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, महिला एवं पुरुष शौंचालय तथा यूरीनल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जलपान की उपलब्धता हेतु कई दुकानों का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया। ईओ लालचंद्र मौर्य ने बताया कि समस्त तैयारियां पूर्ण होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था। बुधवार को एआरएम रोडवेज मक्खलाल केसरवानी द्वारा उक्त आशय का पत्र दिया गया है। जिसमे उन्होंने समस्त डिपो अधिकारियों, चालक व परिचालक को नवीन बस स्टाप में रोडवेज बसों को ठहराव दिए जाने की बात कही है। चेयरमैन गीता सिंह ने बताया कि आगामी चार दिसंबर को जिलाधिकारी महोदया को खागा आना है। प्रयास किया जा रहा है कि उसी दिन नवीन बस स्टाप का शुभारंभ कराया जाए।
Edited By Jagran