जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर क्षेत्र के आरपीएफ थाने के सामने कानपुर से प्रयागराज जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस की टक्कर से घायल वृद्ध की शिनाख्त कानपुर से आए बेटे व दामाद ने रिटायर्ड एसबीआई बैंक कर्मी के रूप में कर ली है। हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल से ले जाकर कानपुर के मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
कानपुर के श्यामनगर थाना चकेरी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी 63 वर्षीय अतुल खन्ना शुक्रवार सुबह घर से गायब हो गए थे। जिस पर बेटे आशीष खन्ना ने चकेरी थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। वहां से वह फतेहपुर के पुलिस लाइन रेलवे क्रासिग के समीप शुक्रवार देर शाम चौरीचौरा एक्सप्रेस की टक्कर से घायल हो गए थे लेकिन इनका नाम-पता नहीं ज्ञात हो सका था।
जीआरपी एसओ अरविद सरोज ने बताया कि खबर पाकर दामाद ऋषभ खन्ना व बेटा आशीष कुमार शनिवार को थाने आए और घायल की शिनाख्त कर उन्हें सदर अस्पताल से कानपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया है।
सब्जी मंडी में मोबाइल दुकान का ताला टूटा संवाद सहयोगी, खागा: सब्जी मंडी, जीटी रोड किनारे मोबाइल शाप का ताला टूटने से आस-पास के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। दुकान के अंदर तक चोर नहीं घुस सके। शुक्रवार देर शाम नवागंतुक एसपी सतपाल अंतिल ने पैदल भ्रमण के दौरान व्यापारियों को बेहतर पुलिसिग का भरोसा दिलाया था। सब्जी मंडी स्थित श्लोक टेलीकाम में बीती रात्रि चोरों ने शटर तोड़कर पुलिस को चुनौती पेश की। शटर उखाड़ने के बाद चोर दुकान के अंदर नहीं घुस सके। शटर तोड़ने के लिए जिस औजार का प्रयोग किया, उसे छोड़कर ही चोर भाग निकले। भोर पहर भुक्तभोगी को घटना की जानकारी हुई तो वह दुकान पहुंचे। श्लोक साहू ने बताया कि सेंटर लॉक न टूटने की वजह से शटर नहीं उठा। सूचना के बाद मौके पर दुकानदारों की भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली प्रभारी आरके सिंह का कहना था वारदात के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे