Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की सात खबरें

युवती के साथ की छेड़खानी मुकदमा फतेहपुर बिदकी कोतवाली के एक गांव में एक महिला

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 05:17 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 05:17 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की सात खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की सात खबरें

युवती के साथ की छेड़खानी, मुकदमा

loksabha election banner

फतेहपुर : बिदकी कोतवाली के एक गांव में एक महिला के घर को आरोपित ने 13 जनवरी को बुलडोजर से गिरा दिया था। इसका महिला और उसकी बेटी ने किया तो आरोपित ने बेटी के साथ छेड़खानी कर दी। इस पर महिला ने ारोपित प्रदीप वर्मा के खिलाफ तहरीर दी। उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपित प्रदीप पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जासं

मां-बेटे को हाकी से पीटा

फतेहपुर : असोथर थाने के मोहनलाल त्रिपाठी का डेरा मजरे सरकंडी गांव निवासी मिथलेश कुमार पुत्र तुषारकांत ने गांव के अनूप कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार पुत्रगण मोतीलाल त्रिपाठी व एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा, 15 जनवरी को मवेशियों चराने के विवाद में उसे हाकी से पीटा। इसके बाद हमलावर घर आ धमके और मां सुशीला देवी को हाकी से पीटकर जख्मी कर दिया। सरकंडी चौकी प्रभारी प्रेमचंद्र यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

2.400 किलो गांजा समेत दो तस्कर पकड़े

फतेहपुर : सदर कोतवाली के लोधीगंज चौकी प्रभारी उमाशंकर सिंह ने लोहा सिंह कोरी निवासी बिलंदपुर को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं राधानगर चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने रसीद उर्फ सलमान निवासी त्रिलोकीपुर को 1 किलो 200 ग्राम गांजा क साथ गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की है। जासं

पतंग के विवाद में मारापीटा, दो पर रिपोर्ट

फतेहपुर : शहर के मसवानी मोहल्ला निवासी महेश प्रसाद द्विवेदी ने मोहल्ले के बाबू व अफजल पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त लोग 15 जनवरी को पतंग उड़ाने के विवाद को लेकर उसे मारापीटा। बाकरगंज चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि उक्त दोनो हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज कर घायल के मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जासं

शराब समेत गिरफ्तार

फतेहपुर : बिदकी कोतवाली के एसआइ सुमितदेव पांडेय ने शंकर निवासी पैगंबरपुर बिदकी को 200 एमएल की 35 शीशी पावर हाउस करीब सात लीटर देसी शराब समेत गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जासं

मंदिर के बाहर से बाइक चोरी

फतेहपुर : शहर के महाजरी मोहल्ला निवासी पूरनचंद्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें कहा, 15 जनवरी को वह वर्मा चौराहा स्थित साईं मंदिर गए थे। मंदिर के बाहर बाइक खड़ी कर दी। जब वह बाहर आया तो शातिर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। हरिहरगंज चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर शातिरों का सुराग लगाया जा रहा है। जासं

खाना बनाते समय महिला आग से झुलसी, भर्ती

फतेहपुर : हुसेनगंज थाने के कुल्हड़पुरवा गांव निवासी कंचन देवी पत्नी छोटेलाल सोमवार को घर पर चूल्हे में खाना बना रही थी कि आग की चपेट में आकर जलने लगी। शोर सुनने पर स्वजन ने किसी तरह से आग बुझाई और उसे सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जासं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.