Move to Jagran APP

तेज रफ्तार वाहनों ने छीनी दो युवकों की ¨जदगियां

संवाद सहयोगी ¨बदकी/खागा : हाईवे व जीटी रोड में फर्राटा भरने की वजह से अलग-अलग थानानतर्गत

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 10:18 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 10:18 PM (IST)
तेज रफ्तार वाहनों ने छीनी दो युवकों की ¨जदगियां
तेज रफ्तार वाहनों ने छीनी दो युवकों की ¨जदगियां

संवाद सहयोगी ¨बदकी/खागा : हाईवे व जीटी रोड में फर्राटा भरने की वजह से अलग-अलग थानानतर्गत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। हादसे की सूचना घर पहुंची तो करुण क्रंदन की चीत्कारें गूंजने लगी जिन्हें नाते रिश्तेदार ढांढस बंधाते रहे।

loksabha election banner

जहानाबाद थाने के नोनारा गांव निवासी शैलेंद्र उत्तम (40) व राजू (25) शनिवार की रात कस्बे से गांव की टेंपो में बैठकर घर वापस लौट रहे थे। पूरनपुर मोहल्ले के पास सामने से आई कार ने टेंपो को टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गई। चालक सुरेंद्र अवस्थी समेत दोनो युवक भी टेंपो के नीचे दब गए। दुर्घटना देख आसपास मौजूद लोग दौड़ कर मौके में पहुंचे। तीनों को टेंपो से बाहर निकला। सीएचसी में शैलेंद्र उत्तम की मौत हो गई चालक सहित दो की हालत गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से मृतक की पत्नी अनीता, बेटी राधा, आकांक्षा, अंकिता, स्वाती व बेटा सूरज रो-रोकर बेहाल रहें। चचेरे भाई अजीत कुमार की तहरीर पर पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश कर रही है।

उधर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भूलापुर मजरे मंडवा गांव निवासी संकठा प्रसाद पांडेय का पुत्र अनिल कुमार (30) सौरा, मलवां स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता था। रविवार दोपहर वह छुट्टी लेकर बाइक से घर लौट रहा था। बाइक सवार बुदवन-प्रेमनगर मार्ग में बरकतपुर गांव के पास मोड़ पर पहुंचा, तभी एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खंदक में गिरकर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी, खागा पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार से पूर्व ही घायल की मौत हो गई।मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। पिता, मां माया देवी तथा पत्?नी बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। पिता ने बताया कि मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। चार वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। कोतवाली प्रभारी सुरेशचंद्र ओमहरे ने बताया कि हादसे की सूचना नहीं मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.