Move to Jagran APP

करिये एक काल, दूर होगी पीने के पानी की दिक्कत

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिले में जगह-जगह पेयजल की समस्या है। गांव-गांव हैंडपंप जहां खर

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 04:46 PM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 07:33 PM (IST)
करिये एक काल, दूर होगी पीने के पानी की दिक्कत
करिये एक काल, दूर होगी पीने के पानी की दिक्कत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जिले में जगह-जगह पेयजल की समस्या है। गांव-गांव हैंडपंप जहां खराब पड़े तो हैं तो पाइप पेयजल योजनाएं छोटी-छोटी कमियों के कारण पूरी क्षमता से पानी नहीं दे पा रही हैं। प्रधान वोट की राजनीति के चलते कई क्षेत्रों में ध्यान नहीं देते तो पंचायत सचिव कोरोना ड्यूटी में व्यस्त होने की दुहाई देकर पल्ला झाड़ते हैं। अब प्रशासन ने पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कराएं है इनमें यह समस्याएं सुन कर दूर की जाएगी।

loksabha election banner

जिले स्तर में पंचायती राज विभाग के ओडीएफ कंट्रोल वार रूम में स्थापित किया गया है। सीडीओ सत्य प्रकाश ने कहा कि किसी भी गांव में पेयजल के संसाधन पानी नहीं दे रहें या किसी कारण से खराब पड़े और ग्राम सभा स्तर से इसमें काम नहीं कराया जाएगा तो गांव के लोग कंट्रोल रूप में पूरी समस्या बताएं। कंट्रोल रूम में न सिर्फ समस्याएं सुनी जाएगी बल्कि उन्हें सूचीबद्ध करते हुए अगले दिन उस पर समाधान के प्रयास की जानकारी दी जाएगी। नीर निर्मल परियोजना से निर्मित पेयजल की 23 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। इन्हें भी हैंडओवर किया जा रहा है ताकि गंगा किनारे के गांवों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।

-------------

पेयजल की स्थिति

पाइप पेजयल योजना----- 123

कुल हैंडपंपों की संख्या -= 52000

कुल रीबोर योग्य हैंडपंप- 4313

कुल रीबोर किए गए हैंडपंप- 175

लघु मरम्म्त के अभाव में बंद- 4520

मरम्मत पर ठीक किए गए हैंडपंप- 2568

........................

पेयजल शिकायत के लिए यह नंबर हुए हैं जारी

जिले का कंट्रोल रूम नंबर- 6392952589

हसवा अशोक कुमार 8318122522

तेलियानी विनोद कुमार 9044105090

बहुआ रामधनी 9838820439

भिटौरा सुरेंद्र पाल 9918542249

असोथर इंद्रकुमार 9452421550

खुजहा जितेंद्र 9451380875

देवमई अनुज 7905943561

अमौली रघुनंदन 8756284248

मलवां अतुल सिंह 8574876195

धाता राकेश सिंह 6390029781

हथगाम सौरभ मिश्र 7985392300

विजयीपुर नरेंद्र सिंह 8052325191

ऐराया इंद्रपाल 7398232375


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.