Move to Jagran APP

ईद की खरीदारी में उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी के टूटे मानक

जागरण संवाददाता फतेहपुर रमजान-उल-मुबारक माह के 2

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 05:34 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 05:34 PM (IST)
ईद की खरीदारी में उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी के टूटे मानक
ईद की खरीदारी में उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी के टूटे मानक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : रमजान-उल-मुबारक माह के 28 वें रोजे के दिन मंगलवार को ईद की खरीदारी का जोश वैश्विक बीमारी कोरोना पर भारी पड़ गया। चूड़ी वाली गली में दोपहर के समय इस कदर भीड़ उमड़ी कि शारीरिक दूरी के मानक तार-तार हो गए। लग ही नहीं रहा था कि यहां दुकान खुलने व भीड़ जुटाने में किसी तरह की पाबंदी भी है। चौक व हरिहरगंज के हालातों पर जिम्मेदार भी आंख मूंदे रहे। दूसरे इलाके के व्यापारियों में इस बात का रोष रहा कि हर जगह बंदी लेकिन इन स्थानों पर आखिर छूट क्यों।

loksabha election banner

चूड़ी वाली गली में महिला रोजेदारों की खासी भीड़ रही। श्रृंगार की सामग्री खरीदने के लिए कासमेटिक की दुकानों में युवतियों ने जमकर खरीदारी की। फेसवास, संसक्रीम, फाउंडेशन, काजल, मसाज क्रीम, लिपिस्टिक, कंगन, चूड़ियां, मेंहदी, टाप्स, बाली, दुपट्टी, सलवार सूट, जूती, सैंडिल की खरीदारी की। भीड़ इस कदर थी कि सामाजिक दूरी तार तार हो गई। महिला रोजेदारों फरहा खान, नाहिद बिरजीश, निलोफर सदफ, रेशमा परवीन, अशरा आदि का कहना था कि वह बच्चों अनाया, हादी अली,अमान, इंशा आदि के लिए कपड़े खरीदने आई हैं। इसी के साथ खुद के लिए भी रेडीमेड सलवार सूट व मेकअप का सामान लिया है। मोबाइल फोन व फेसबुक में देंगे ईद की बधाई

रोजेदारों मो. रेहान सदफ एडवोकेट, प्रधान नदीमउद्दीन पप्पू, सभासद मो. आरिफ गुड्डा, कासिम अली, शोएब खान, मिस्बाहुल इस्लाम मिस्वा, एहसान खान, अरशद अली, राशिद सिद्दीकी, मो. आजम खान, असलम शेर खां, फरहत अली सिद्दीकी, हसीब खान, मुजीब अली आदि का कहना था कि कोविड-19 के नियमों का पालन कर ईद के दिन मोबाइल फोन व फेसबुक में खुशियां बांटेंगे। गुरुवार या फिर शुक्रवार को होगी ईद

शहर काजी अब्दुल्लाह शहीदुल इस्लाम व काजी-ए-शहर मौलाना कारी फरीदउद्दीन कादरी ने बताया कि बुधवार शाम मगरिब की नमाज बाद चांद देखा जाएगा। चांद की तस्दीक होने पर गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। यदि चांद की तस्दीक नहीं हुई तो शुक्रवार को ईद-उल-फित्र पर्व मनाया जाएगा। शहरकाजियों ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर मुस्लिम समुदाय से अपील किया है कि वह जरूरतमंद, गरीब, मजलूम की मदद कर ईद की खुशियां बांटे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.