Move to Jagran APP

मऊ और फतेहपुर में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे पांच मिशनरी गिरफ्तार

मऊ और फतेहपुर में आज धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दोनों ही जिलों में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठनों के सदस्य सड़क पर आ गए

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 05:53 PM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 08:17 PM (IST)
मऊ और फतेहपुर में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे पांच मिशनरी गिरफ्तार
मऊ और फतेहपुर में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे पांच मिशनरी गिरफ्तार

लखनऊ (जेएनएन)। मऊ और फतेहपुर में आज धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दोनों ही जिलों में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठनों के सदस्य सड़क पर आ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे हैं। दोनों मामलों में करीब पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर के त्रिलोकीपुर में ऐसी ही एक सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल के कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा है। मऊ में प्रार्थना सभा के बहाने 10 परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर लिया है।

loksabha election banner

फतेहपुर में बजरंग दल का हंगामा 

फतेहपुर के त्रिलोकीपुर गांव में स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस को यहां के एक कोचिंग सेंटर में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल के कुछ लोग मिले। पूछताछ में यह नहीं बता सके कि वह किसकी अनुमति से बाइबल ग्रंथ रखकर ईसा मसीह की प्रार्थना कर रहे हैं। एक घंटे की जहद्दोजद के बाद पुलिस ने चार को पूछताछ के लिए मुचलके पर ले लिया है। बजरंग दल के जिला संयोजक शानू सिंह व सह संयोजक आनंद तिवारी के नेतृत्व में प्रशांत पुरवार, पप्पू सिंह, अतीश पासवान, विष्णु कसेरा, विनय, शुभम राजपूत, अंकुश पटेल, अभिजीत यादव, राहुल, संजय कुमार आदि कार्यकर्ता हंगामा के बीच त्रिलोकीपुर पहुंचे।

छापेमारी में ढाई दर्जन महिला-पुरुष मिले

सह संयोजक आनंद तिवारी का आरोप था कि कंप्यूटर सेंटर संचालक सुशील कुमार अपनी पत्नी के साथ निजी आवास में कोचिंग चलाते हैं लेकिन रविवार को कोचिंग बंद होने के बावजूद वह बंद कमरे के भीतर ईसा मसीह की प्रार्थना कर हिंदू वर्ग का धर्मान्तरण करवा रहे थे। जिस पर पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना पर शहर कोतवाल विनोद कुमार सिंह व राधानगर चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिसिया पूछताछ में संचालक सुशील कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का आरोप निराधार है। कुछ श्रद्धालु श्रद्धा से सिर दर्द व भूतप्रेत उतारने के लिए  ईसा मसीह की प्रार्थना कर रहे थे।  शहर कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि संचालक सुशील कुमार तमिलनाडु के चेन्नई के रहने वाले हैं और वह एक वर्ष पूर्व यहां पर मकान बनवाकर कंप्यूटर कोचिंग चलाते हैं लेकिन धर्मांन्तरण के बाबत उन्हें मुचलके पर लेकर पूछताछ की जा रही है। कहा कि छापेमारी में ढाई दर्जन के करीब महिलाएं व पुरुष मिले।

धर्म परिवर्तन करा रहा पादरी गिरफ्तार

मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में रविवार चंद्रावती ग्रामसभा में प्रार्थना सभा के बहाने 10 परिवारों का धर्मांतरण करा रहे एक पादरी को गांव वालों ने पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक वर्ष से गुपचुप ढंग से गांव में ईसाई मिशनरियों के लोग चंगाई तथा रोजगार का प्रलोभन देकर धर्म प्रचार के बहाने धर्मांतरण में लगे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि लगभग 15 परिवार उनके जाल में फंसकर ईसाई धर्म अपना चुके हैं। इस बार रविवार को 10 और परिवारों के धर्मांतरण का कार्यक्रम होना था। ईसाई धर्म का प्रचारक व मिशनरी का काम कर रहा खुरहट निवासी वशिष्ठ राजभर अपने एक सहयोगी संग इस कार्य के लिए वहां पहुंचा था। गांव के अंदर एक मड़ई में धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें 40 से 50 लोग जुटे थे। प्रार्थना सभा के बाद पुस्तक वितरण का कार्य किया जा रहा था कि इसी बीच गांव के लोग पहुंच गए। उनमें से किसी ने यूपी-100 पर कॉल कर पुलिस से शिकायत की। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और वशिष्ठ को पकड़ कर ले गई। हंगामे का फायदा उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.