खड़े ट्रक में पीछे टकराई कार, पांच जख्मी
संवाद सूत्र चौडगरा (फतेहपुर) कानपुर से प्रयागराज जा रही कार मौहार गांव के निकट हा

संवाद सूत्र, चौडगरा (फतेहपुर) : कानपुर से प्रयागराज जा रही कार मौहार गांव के निकट हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार टकरा गई। इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रयागराज जिले के थाना धूमनगंज के पिपरगांव निवासी सचिन साहू कार से धूमनगंज थाने के राजरूप निवासी उदय व विकास, बिनोरा निवासी सौरभ व आयुष किसी काम से कानपुर गए थे। शनिवार की भोर पहर लौटते समय कल्यानपुर थाने के पराग डेयरी मौहार गांव के निकट हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार टकराकर खड़े दूसरे ट्रक में भी जा घुसी। इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। कार के एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा बच गया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को थाने ले गई। थाना प्रभारी अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
Edited By Jagran