आशा की किरण कार्यक्रम वर्तिका ने पाया तीसरा मुकाम
जासं फतेहपुर यूएसए (यूनाइटेड स्टेट अमेरिका) के सत्यमेव जयते फाउंडेशन की ओर से आयोि

जासं, फतेहपुर : यूएसए (यूनाइटेड स्टेट अमेरिका) के सत्यमेव जयते फाउंडेशन की ओर से आयोजित आशा की किरण 'हम किसी से कम नहीं' की नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर, देवमई की धमक कायम रही। कक्षा तीन की छात्रा वर्तिका पाण्डे ने पाया द्वितीय स्थान पाया है। फाउंडेशन ने पुरस्कार स्वरूप टेबलेट देने की घोषणा की है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता के लिए गूगल पर आवेदन फार्म दिया गया था। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपना डांस का वीडियो भेजा था। प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 बच्चों का चयन किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के 3 बच्चों ने बाजी मारी। वर्तिका पांडे द्वितीय स्थान को टेबलेट, सांत्वना पुरस्कार में कक्षा 5 के वंश और कक्षा तीन की रितिका ने बाजी मारी।
Edited By Jagran