Move to Jagran APP

पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ले 64 रिक्रूट पीएसी में शामिल

जागरण संवाददाता फतेहपुर 12 वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय में आयोजित दीक्षा परेड समारोह में ग

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 07:07 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 07:07 PM (IST)
पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ले 64 रिक्रूट पीएसी में शामिल
पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ले 64 रिक्रूट पीएसी में शामिल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 12 वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय में आयोजित दीक्षा परेड समारोह में गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे प्रयागराज पूर्वी जोन के पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी) भजनीराम मीना ने परेड की सलामी लेकर 64 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों से कहा कि उन्हें आधुनिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वह ईमानदारी से काम करें और आम जनमानस से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर किसी निर्दोष को कभी न फंसाए। बीमारी के दौर में शरीर की फिटनेस का जरूर ध्यान रखें।

loksabha election banner

पीएसी मैदान का खुली जीप से भ्रमण कर आईजी ने इंडोर-आउटडोर की आंतरिक व वाह्य विषयों में अव्वल आने वाले रिक्रूट आरक्षियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन बढ़ाया। पुरस्कार पाने वाले आरक्षियों में अंबुज मिश्रा, सुमित यादव, कुलदीप मिश्रा, विशाल सैनी समेत 14 जवान रहे। आइजी ने रिक्रूट आरक्षियों से सिपाही बने जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उप सेनानायक बंशराज सिंह यादव ने कहा कि दीक्षा परेड समरोह का कार्यक्रम सुबह 9 बजे का था लेकिन आवश्यक कार्य आ जाने से कार्यक्रम प्रात साढ़े 6 बजे से शुरू कराना पड़ा। सहायक सेनानायक यशपाल सिंह, सैन्य सहायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल वेदमणि मिश्र, अंशुल तिवारी, आरटीसी प्रभारी उपेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर सुनील सिंह, शीतेंद्र दुबे, कलामुद्दीन शाह आदि मौजूद रहे। बैंडमिटन कोर्ट का उद्घाटन किया

आईजी ने पुलिस अफसरों के खेलने के लिए बैंडमिटन कोर्ट का उद्घाटन भी किया। बता दें कि अभी तक बैंडमिटन हाल में साज सज्जा नहीं थी। जिसे पीएसी जवानों ने बेहतर ढंग से मैट बिछाकर साज सज्जा करवाई। इस मौके पर उन्होंने बैंडमिटन भी खेला। बनारस, मेरठ और प्रयागराज सिपाही रवाना

रिक्रूट आरक्षी से शपथ लेने के बाद सिपाही बनें 64 आरक्षियों को गाजीपुर, बनारस, प्रयागराज व मेरठ जिले भेजा गया है, जिनके लिए पीएसी गाड़ियां भी आ गईं थी। उपसेनायक नायक बंशराज सिंह यादव ने बताया कि 24 दिसंबर 2020 को आरक्षी आए थे। इंडोर व आउटडोर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 24 जून 2021 को सभी आरक्षी सिपाही बनकर रवाना हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.