Move to Jagran APP

बूथों में 6,287 ने लगवाई डोज, अब वैक्सीन फिर खत्म

जागरण संवाददाता फतेहपुर वैक्सीन का संकट अब फिर टीकाकरण अभियान को प्रभावित करने लग

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 08:16 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jul 2021 08:16 PM (IST)
बूथों में 6,287 ने लगवाई डोज, अब वैक्सीन फिर खत्म
बूथों में 6,287 ने लगवाई डोज, अब वैक्सीन फिर खत्म

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वैक्सीन का संकट अब फिर टीकाकरण अभियान को प्रभावित करने लगा है। शनिवार को वैक्सीन कम होने के कारण 40 गांवों में क्लस्टर अभियान नहीं चला सका। शासन से मिली 4,500 डोज और बचत की वैक्सीन से सीएचसी-पीएचसी समेत 43 बूथों पर टीकाकरण हुआ। बूथों में पहुंच कर कुल 6,287 लोगों ने वैक्सीन लगवाई जिसमें सर्वाधिक संख्या युवाओं की रही। अब प्रशासन ने फिर 30 हजार वैक्सीन की डिमांड लखनऊ भेजी है। रविवार को टीकाकरण बंद रहेगा, इसके लिए वैक्सीन के इंतजाम के लिए 24 घंटे का समय मिल गया है, सोमवार से वैक्सीनेशन पुन: चालू होगा।

prime article banner

शनिवार को 40 गांवों और 43 बूथों में वैक्सीनेशन प्रस्तावित था, लेकिन शासन ने मात्र 4300 डोज वैक्सीन मिली, जिसके बाद गांवों के अभियान को स्थगित कर दिया गया। बूथों में बचत की और नई वैक्सीन डोज मिलाकर टीकाकरण किया गया। शनिवार को मात्र 800 डोज वैक्सीन जिले में बची है। सुबह से पीएचसी और सीएचसी के अलावा अरबन पीएचसी पक्का तालाब, राधानगर, जयराम नगर व जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी, आयुष विग, महिला अस्पताल, सथरियांव, पीरनपुर, अंदौली, विनोवा नगर में सर्विस कैंप लगाए गए। उधर धाता, असोथर, बहुआ, गोपालगंज पीएचसी में टीकाकरण तेज करने में यहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक अहमद व जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बूथों में जाकर टीकाकरण की स्थिति देखी। 1,882 की रिपोर्ट निगेटिव, एक मरीज मिला

शनिवार को हथगाम थाने के शाहपीरपुर लाठी गांव में एक नया मरीज मिला। उधर, जिन 1882 संदिग्धों की जांच कोरोना की आशंका के चलते कराई गई थी। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हथगाम में घटी वैक्सीन, खागा में हुआ हंगामा

कोरोना से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शनिवार को हथगाम व खागा सीएचसी में भीड़ रही। तेहीपारा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में एक सैकड़ा लोग वैक्सीन अनुपलब्धता के चलते वापस लौट गए। खागा सीएचसी में बिना नंबर तत्काल वैक्सीन लगाने की बात पर लोगों ने हंगामा काटा। तेहीपारा के शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में आए लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगाते हुए जरूरी सुझाव दिए। 275 लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद शेष बचे लोगों को अगले दिन बुलाया। ईओ मोहिनी केसरवानी ने शिविर में पहुंचकर वैक्सीन लगवाते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। किरन यादव ने वैक्सीन लगवाते हुए लोगों को जागरूक किया। खागा सीएचसी में सुबह दस बजे से वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ पहुंच गई। इंतजार में बैठे लोगों से पहले पर्चा जमा करने वालों को वैक्सीन लगाने पर हंगामा हो गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन कक्ष के बाहर बैठे लोगों को समझाकर मामला शांत किया। किस वर्ग में कितने को लगे टीके

-युवा वर्ग 18 प्लस------3870

-45 पार के लोग---------1121

- 60 के पार के लोग ----338

-दूसरी डोज ------------908 अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 315653

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग- 315653

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 6900

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK