दो ग्राम प्रधान व 55 पंचायत सदस्यों के उपचुनाव को मतदान 20 को
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद में रिक्त दो ग्राम प्रधानों व 55 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद में रिक्त दो ग्राम प्रधानों व 55 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर चयन के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के क्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें नामांकन रविवार को, मतदान 20 को व मतगणना 21 दिसंबर को होना निर्धारित किया गया है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर संपन्न होगी।
जिलाधिकारी की ओर से जारी सूची के अनुसार सभी रिक्त पदों के लिए रविवार 12 दिसंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामांकन व अगले दिन जमा पर्चों की जांच की जाएगी। नाम वापसी के लिए 14 दिसंबर को सुबह दस से शाम तीन बजे तक का समय दिया जाएगा। उसी दिन तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 20 दिसंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान व 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना चलेगी। जनपनद में रिक्त ब्लाक नवाबगंज के गांव सलेमपुर दूंदेमई और शमसाबाद के गांव गंगलऊ परमनगर के ग्राम प्रधान व 55 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव होना है। सर्वाधिक 17 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद कमालगंज में, 15-15 पद कायमगंज व मोहम्मदाबाद में व आठ पद शमसाबाद में रिक्त हैं। उपचुनाव के लिए जिलाधिकारी की ओर से निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। कमालगंज में पशु चिकित्साधिकारी डा. सुरेश चंद्र शाक्य, मोहम्मदाबाद में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सिंह, कामयगंज में पशु चिकित्साधिकारी डा. सुख देव सिंह, शमसाबाद में पशु चिकित्साधिकारी देवेंद्र कुमार सोनी व ब्लाक नवाबगंज में खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कमालगंज में 11 ग्राम पंचायतों में सदस्य पदों के लिए 17 वार्डों में चुनाव कराया जाएगा। विकास खंड कार्यालय पर रिक्त वार्डों की सूची चस्पा कर दी गई है। एडीओ पंचायत शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ब्लाक की ग्राम पंचायत हैदरपुर में वार्ड संख्या 9 व 10 बहोरिकपुर में वार्ड 2, 12 14 व 15 महरूपुर खार मे वार्ड सात व नौ, दानमंडी में वार्ड 11, रठौरा नगला नीब में वार्ड तीन, जहांगीरपुर में वार्ड 13, फतेहपुर कायस्थान में वार्ड आठ, बहोरनपुर टप्पा हवेली में वार्ड तीन व 11, बझेरा मलिक पट्टी में वार्ड सात, लक्ष्मण नगला में वार्ड चार और गंगाइच में रिक्त वार्ड छह के सदस्य पद का चुनाव कराया जाएगा।
Edited By Jagran