जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शनिवार देर रात वनरोज से टकराकर कार खड्ड में जा गिरी। इससे मेडिकल संचालक की मौत हो गई और दो साथी घायल हो गए। इसमें एक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी अभिषेक श्रीवास्तव की पुलिस लाइन के पास बुक स्टोर की दुकान है। वह अपने रिश्तेदार के तिलकोत्सव में शामिल होने मित्र गांव कुटरा निवासी मेडिकल स्टोर संचालक व अधिवक्ता राहुल कटियार (38) पुत्र वासुदेव कटियार, तिर्वा कोठी निवासी पुलिस चालक इंद्रजीत कटियार के पुत्र गौरव के साथ जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज कस्बे में रामगंज मोहल्ले में गए थे। वहां से यह लोग शनिवार देर रात कार से वापस घर आ रहे थे। याकूतगंज के पास सामने वनरोज से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई कार रेलवे की रे¨लग से टकराती हुई खड्ड में जा गिरी। जिससे राहुल व अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां पर डा. राजकिशोर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक ने बताया कि कार गौरव चला रहा था। हादसे में गौरव बाल-बाल बच गया। रविवार को पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराया। इकलौता पुत्र था राहुल
राहुल की मौत पर पत्नी नीलम, मां स्नहेलता आदि परिजनों में कोहराम मच गया। उनके दो बच्चों में माही व आशी हैं। राहुल की शादी वर्ष 2007 में मोहल्ला भोलेपुर बेवर रोड निवासी सत्यप्रकाश कटियार की पुत्री से हुई थी। राहुल अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। उसके अधिवक्ता पिता वासुदेव की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। बोलेरो चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
विकास कुमार कटियार ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने चचेरे भाई राहुल व आलोक के साथ शनिवार रात को खेतों की फसल की रखवाली करने जा रहे थे। गयाराम के खेत के आगे पहुंचे कि सामने से बोलेरो चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे राहुल की मौत हो गई।
फर्रुखाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे