Move to Jagran APP

आज 23 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा देंगे 18433 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अध्यापक बनने की दौड़ में शामिल 18433 परीक्षार्थी रविवार को शह

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 11:06 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 11:06 PM (IST)
आज 23 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा देंगे 18433 परीक्षार्थी
आज 23 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा देंगे 18433 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अध्यापक बनने की दौड़ में शामिल 18433 परीक्षार्थी रविवार को शहर के 23 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देंगे। इनमें प्राथमिक स्तर के लिए 12026 व उच्च प्राथमिक के 6407 अभ्यर्थी हैं। केंद्रों पर तैनात किए गए दो-दो परीक्षकों ने शनिवार को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर कक्ष निरीक्षकों की मी¨टग लेकर दिशा-निर्देश दिए। डीआईओएस ने कई केंद्रों पर सी¨टग प्लान का सत्यापन किया। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा से पूर्व केंद्र के गेट पर भीड़ न लगने दी जाए। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 8:45 बजे से ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की लाइन लगवा देने के निर्देश दिए गए। गहन तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दो घंटे पहले पहुंचेंगे पेपर

loksabha election banner

प्रश्नपत्रों के कार्टून निकालने के लिए सुबह छह बजे ही कोषागार खुल जाएगा। सभी केंद्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पेपर प्राप्त कराएंगे। पेपर खुलने की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। को¨चग पढ़ाने वाले शिक्षकों की जांच होगी

परीक्षार्थियों को नकल कराने के लिए को¨चग पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के प्रयास की संभावना बनी हुई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने बताया कि शिक्षकों के पास उनके प्रधानाचार्य द्वारा जारी फोटोयुक्त परिचयपत्र हो सकता है। शंका हो तो आधार कार्ड से पुष्टि की जा सकती है। को¨चग वाले शिक्षक की ड्यूटी का मामला मिला तो संबंधित अध्यापक के खिलाफ सीधे एफआइआर कराई जाएगी। द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों को मूल अंकपत्र नहीं मिला, उनके प्रथम वर्ष के नेट से निकले अंकपत्र को प्रवेशपत्र के साथ ले जाना अनिवार्य है। यह महाविद्यालय से प्रमाणित होना चाहिए। कैमरे हुए दुरुस्त, टूटा फर्नीचर हटवाया

कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे दुरुस्त करने को कर्मचारी लगे रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कुछ केंद्रों पर कमरों में लगा टूटा फर्नीचर बदलवाया। जीआइसी, जीजीआइसी व एमआइसी का भी निरीक्षण किया। कमरे में लगे सी¨टग प्लान का रोललिस्ट से सत्यापन किया। जिन केंद्रों पर दोनों पालियों में अधिकतम 600 के हिसाब से परीक्षार्थी संबद्ध हैं, वहां अधिक सतर्कता को कहा गया। बद्री विशाल महाविद्यालय में प्रबंधक विनोद दुबे कैमरे सही कराने में लगे रहे। यहां दूसरे कालेजों से 12 शिक्षक परीक्षा ड्यूटी को लगाए गए। आज आएंगे पर्यवेक्षक, हर केंद्र पर आठ पुलिसकर्मी

शासन ने उन्नाव डायट के प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान को जिले की टीईटी परीक्षा का पर्यवेक्षक बनाया है। वह रविवार सुबह पहुंचेंगे। प्रत्येक केंद्र पर छह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ तैनात दो पुलिस कर्मी भी केंद्र पर मौजूद रहेंगे। पांच सचलदलों को भी दो-दो पुलिस कर्मी दिए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.