कार की टक्कर से शिक्षक दंपती घायल
कमालगंज ग्राम पंचायत भड़ौसा के मजरा सलमापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात नारायनपुर गढि़या निवा

कमालगंज : ग्राम पंचायत भड़ौसा के मजरा सलमापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात नारायनपुर गढि़या निवासी प्रीती कटियार अपने पति तथा नारायनपुर गड़िया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र अजय कटियार के साथ सुबह बाइक से विद्यालय जा रही थीं। ईसापुर गांव के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे शिक्षक दंपती घायल हो गए। सीएचसी से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। अजय की हालत गंभीर होने से कानपुर रेफर किया गया। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। -संसू
-----------
पुलिस ने चकरोड का निर्माण रुकवाया
संकिसा : गांव ढर्रा शादीनगर के पूर्व प्रधान के पति सतीश चंद्र यादव ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रधान शिवम यादव पर आरोप लगाया है कि मजरा लाहोरी नगला में सार्वजनिक नाली पर प्रधान चकरोड का अवैध निर्माण करा रहे हैं। नाली के पानी उपयोग लोग सिचाई के लिए करते हैं। पुलिस ने निर्माण रुकवा दिया। थाना प्रभारी डीपी यादव ने बताया कि नाली की जगह पर डाली गई मिट्टी को हटवाकर फिर नाली बनाई जाएगी। लेखपाल अरुण कुमार ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को देंगे। -संसू
---------
हत्या में आरोपित पति गिरफ्तार
नवाबगंज : जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के गांव रायपुर निवासी शिवसिंह ने पुत्री सीमा देवी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व गांव वेग निवासी शैलेश कुमार के साथ की थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर 24 अक्टूबर को सीमा देवी की मारपीट कर हत्या कर दी गई। सीमा के भाई रंजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पति शैलेश कुमार, जेठ कमलेश कुमार, देवर रमेश चंद्र व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार दोपहर पुलिस ने आरोपित पति शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। -संसू
--------
पथराव में तीन लोग घायल
नवाबगंज : गांव सलेमपुर निवासी मनोज कुमार के खेत की मेड़ गांव के ही नामजद युवक ने काट दी। शुक्रवार रात दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा। विवाद बढ़ने पर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने से मनोज कुमार, उनके ताऊ रामबक्स व रामप्रसाद घायल हो गए। मनोज कुमार ने चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। -संसू
-------
दबंगों ने पिता पुत्र को घायल किया
नवाबगंज : गांव मिल्क सुल्तान निवासी जवाहर कश्यप की गांव के ही नामजद युवक से रंजिश चल रही है। शुक्रवार रात समझौते को लेकर युवक ने दबाव बनाया। मना करने पर दबंगों ने जवाहर व उसके पुत्र विकास को पीटकर घायल कर दिया। जवाहर कश्यप ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया। -संसू
Edited By Jagran