विद्यालय में अजगर निकलने से हलचल
संवाद सूत्र शमसाबाद विद्यालय में अजगर निकलने से हलचल मच गई। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भी

संवाद सूत्र, शमसाबाद : विद्यालय में अजगर निकलने से हलचल मच गई। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। प्रधानाध्यापक की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे पकड़ ले गई।
प्राथमिक विद्यालय शुकरुल्लाहपुर द्वितीय में बुधवार अतिरिक्त कक्ष के पीछे रसोइयों को कुछ आवाज सुनाई दी। जिस पर उन्होंने खिड़की से देखा तो बाउंड्रीवाल के अंदर बहुत मोटा अजगर दिखाई दिया। रसोइयों ने अध्यापकों को जानकारी दी। प्रधानाध्यापक अरुण सक्सेना ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन रक्षक मुरारीलाल ने उसे बोरे में बंद कर ले गए। उन्होंने बताया कि इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। यह यहां कैसे आया, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा।
Edited By Jagran