युवक का शव दफन करने के बाद कार्रवाई की गुहार
संवाद सहयोगी कायमगंज गांव अताईपुर निवासी साजिद अली ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा कि

संवाद सहयोगी, कायमगंज : गांव अताईपुर निवासी साजिद अली ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा कि उनके पुत्र काशिब उर्फ मुन्ना का प्रेम प्रसंग एक युवती से चल रहा था। दोनों एक दूसरे को छोड़ने को तैयार न थे। 22 जनवरी को फोन काल आने पर उनका पुत्र घर से गया तो लौट कर नहीं आया। दूसरे दिन आम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला। शव उतारने के बाद गांव के लोगों ने डराकर उसे भ्रमित कर दिया, इस पर उसने शव को दफन कर दिया, जबकि उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। उसके पास मिले मोबाइल को बाद में देखने पर उसमें कालों की रिकार्डिंग को सुना, जिसे सुनकर पता लगा कि लड़की के घर वालों ने उसे धोखे से बुलाकर उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार की कि शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम करा कर कार्रवाई की जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की थी। घटना के बाबत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई व शव दफना दिया।
Edited By Jagran