छह माह में टूटी सड़क व पानी की लीकेज देख नोडल सचिव नाराज
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव एवं जिले की नोडल अधिकारी आ

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव एवं जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने बुधवार शाम मोबाइल की टार्च की रोशनी में शहर के मोहल्ला रामलीला गड्ढा का निरीक्षण किया। छह माह पहले बनी सड़क जगह-जगह टूटी मिली, पानी की लीकेज थी। इससे नोडल सचिव नाराज हो गईं। उन्होंने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से वार्ड में हुए विकास कार्यों का ऑडिट कराने के लिए कहा।
नोडल सचिव शाम को मोहल्ला रामलीला गड्ढा पहुंचीं। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों से समस्याएं पूछीं। महिला सुखदेवी ने कहा कि उनके पास मकान नहीं है न ही बिजली, पानी का कनेक्शन है। प्रमुख सचिव उनके कच्चे मकान के अंदर तक गईं। कांशीराम कालोनी में आवास दिलाने के लिए कहा। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार ने नोडल सचिव को बताया कि इस मोहल्ले में अधिकांश लोग नजूल भूमि पर दशकों से रह रहे हैं। उनके पास मकान के स्वामित्व का रिकार्ड नहीं है। इस पर नोडल सचिव ने जिलाधिकारी से कहा कि कई बार अभियान चल चुके हैं। जो लोग सरकारी भूमि पर काबिज हैं, उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा। छह माह पहले बनी सड़क कई जगह टूटी मिली। इस पर नोडल सचिव ने नाराजगी जताई। विमला देवी, ज्योति आदि महिलाओं ने फागिग न कराए जाने की शिकायत की। एक महिला ने अपने पुत्र की हत्या होने की जानकारी देकर तीन आरोपितों की गिरफ्तारी न होने की शिकायत की। इससे पहले नोडल सचिव गांव अमेठी कोहना में गईं। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। नोडल सचिव ने बताया कि अमेठी कोहना में सफाई न होने की शिकायत की गई है। रामलीला गड्ढा में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्न मोली, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, एसडीएम सदर अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran