पट्टे की जमीन पर बोई दबंग कब्जेदारों की फसल कानूनगो ने जुतवाई
संवाद सूत्र कमालगंज कटरी की जमीन पर दिए गए ग्रामीणों के पट्टों पर दबंगों ने कब्जा करके ग

संवाद सूत्र, कमालगंज : कटरी की जमीन पर दिए गए ग्रामीणों के पट्टों पर दबंगों ने कब्जा करके गेहूं की फसल बो दी थी। बुधवार को अमृतपुर तहसील के कानूनगो महेंद्र पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर खेतों में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया। अमृतपुर तहसील की कटरी महरु फिरोजपुर जो कि आजाद नगर भटपुरा के पास मौजूद है, यहां बीते दिनों 182 लोगों को करीब 600 बीघा जमीन पर पट्टे दिए गए थे। वर्तमान समय में महज 70 लोग अपने-अपने पट्टे की जमीन पर काबिज है। शेष जमीन पर आजाद नगर भटपुरा निवासी मोहम्मद शहीद, इरफान, साबिर, राजकुमार, युसूफ, रहीस, बबलू एवं बहोरनपुर टप्पा हवेली के प्रधान के पति प्रमोद यादव एवं छीताकपूरापुर के प्रधान के पति गुड्डू यादव करीब 400 बीघा जमीन पर कब्जा किए थे। इन लोगों ने इस जमीन पर गेहूं की फसल बो रखी थी। बुधवार को कानूनगो महेंद्र कुमार पांडेय लेखपाल रामजी यादव व दारोगा जितेंद्र कुमार पटेल के साथ कटरी में जमीन पर कब्जा बेदखल करने पहुंचे। यहां ग्रामीण टीम के साथ अभद्रता पर उतारू हो गए। जिस पर पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जमीन न छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ भू-माफिया की कार्रवाई की जाएगी। जिस पर यह लोग शांत हो गए। उसके बाद कानूनगो ने आधा दर्जन ट्रैक्टर लगाकर खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जुतवा दिया। बुधवार को पांच लोगों के कब्जे ही खाली हो सके। जिस कारण गुरुवार को भी यहां बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran