युवाओं को दी संस्कार व सेवा की प्रेरणा
संवाद सहयोगी कायमगंज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आयोजनों की श्रंखला में आयोजित कार्यक्रम में र

संवाद सहयोगी, कायमगंज : स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आयोजनों की श्रंखला में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण ने युवाओं को संस्कार व सेवा कार्यों की प्रेरणा देते हुए उनका आह्वान किया कि देश व समाज की दशा समझकर उसे दिशा देने को आगे आएं।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 75 सप्ताह तक चलने वाले स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सीपीवीएन इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक ने भारत माता के चित्र व झांकी पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन किए व छात्र छात्राओं को महापुरुषों के प्रेरक प्रसंगों से प्रभावित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। शिक्षण संस्थान की निदेशक व महिला आयोग सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, संघ के जिला अभियान प्रमुख ऋषिदत्त, नगर प्रचारक सोमेंद्र, रमेश रस्तोगी, अरविद गोयल, प्रखर विद्यार्थी, प्रिस भारद्वाज, मनोज तिवारी व मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran