जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के मोहल्ला नौलक्खा स्थित सैयद सुल्तान बख्श शाह की मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित जलसा सीरतुन्नबी में नातिया कलाम पेश किए गए।
उर्स का आगाज सुबह फजिर की नमाज के बाद कुरानख्वानी से हुआ। दिन भर दरगाह पर फातिहा और ज्यारत का दौर चला। शाम को जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। नातख्वानों ने बारगाहे रिसालत में नातिया कलाम पेश किए। मौलाना कारी लईक अहमद ने इस अवसर पर जलसे को खिताब करते हुए कहा कि औलिया इकारम से मोहब्बत का पैमाना उनकी तालीमात पर अमल करना होता है। इस लिए खुदा के रसूल की सुन्नत को अपनी जिदगी में उतारें और नमाज की पाबंदी करें। जलसे की निजामत हाफिज मुमताज वारसी ने की। उर्स का समापन कुल व फातिहा से हुआ। इस मौके पर मुल्क में अमन और कोरोना से निजात की दुआ की गई। अंत में अकीदतमंदों में तबर्रुक तक्सीम किया गया। असलम कुरैशी, जीशान राइन, राजा खादिम, सलीम वारसी, डॉ. जेडए खान, सुहेल वारसी आदि मौजूद रहे।
आज जुमे की नमाज के लिए 17 मजिस्ट्रेट तैनात
फर्रुखाबाद : त्योहारों के सीजन में संवेदनशीलता के मद्देनजर आज जुमे की नमाज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जनपद को तहसीलवार तीन जोन में संबंधित एसडीएम को व थानावार सेक्टरों के लिए एएसडीएम, तहसीलदार, एएमए व बीडीओ आदि को लगाया गया है। एडीएम को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर पूरे जिले में भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं। 22 को वैष्णों देवी रवाना होगी भक्तों की ट्रेन फर्रुखाबाद : माता वैष्णों देवी पब्लिक चेरेटेविल ट्रस्ट की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी 22 दिसंबर को भक्तों की ट्रेन मां वैष्णों देवी मंदिर जम्मू कटरा के लिए रवाना होगी। ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट व कठुआ होते हुए 24 दिसंबर को कटरा पहुंचेगी। -जासं पत्रकार अरनव की गिरफ्तारी पर जताया विरोध
फर्रुखाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अरनव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला संगठन मंत्री सुमित कुमार, जिला संयोजक शिवम कुमार नगर मंत्री आकर्ष कुमार व प्रखर अवस्थी आदि रहे। -जासं
दीपावली पर ट्रेनें चलाने की मांग
फर्रुखाबाद : अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता व मंडल कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर दीपावली को देखते हुए पहले की तरह ट्रेनें चलवाए जाने की मांग की है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO