संवाद सूत्र, कंपिल : थाना क्षेत्र के रामेश्वरनाथ मंदिर के निकट एक अधेड़ को दिनदहाड़े अगवा कर कार में डालते देखकर घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। लोगों ने सूचना कमरुद्दीन नगर गांव में ग्रामीणों को दी। जिससे लगभग डेढ़ सैकड़ा ग्रामीणों ने सड़क पर तिरछी गाड़ी लगाकर व ईंट पत्थर डालकर कंपिल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार को रोककर आरोपितों के चंगुल से अधेड़ को छुड़वाया। थाना पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी है।
पड़ोसी जनपद काशीराम नगर के बघराई निवासी किशनलाल किसी काम से अपने पुत्र भूपेंद्र के साथ कंपिल के रामेश्वरनाथ मंदिर के निकट आए थे। वहां जनपद मैनपुरी के थाना बिछवां व औंछा के तीन लोगों ने किशनलाल को खींचकर अपनी कार में डालकर गाड़ी बाईपास से सिवारा रोड पर दौड़ा दी। पिता के अपहरण पर भूपेंद्र ने शोर मचाया तो कुछ लोगों बाइक से कार का पीछा किया और कमरुद्दीननगर के ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने रास्ते पर नाकाबंदी कर कार रोक ली। इस पर कार सवार दो युवक हाथ में तमंचे लहराते हुए बाहर निकले और फायर करने का प्रयास किया, लेकिन लगभग डेढ़ सैकड़ा ग्रामीणों के दबाव में वह शांत हो गए। ग्रामीणों ने उनके हाथ से तमंचे छीन लिए और उनके साथ हाथापाई कर दी। कंपिल थाना पुलिस अपहृत व्यक्ति, इसके पुत्र व तीनों आरोपितों को लेकर थाने पहुंची। जब आरोपितों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का हेरफेर किया। मामले को ले देकर निपटाने को थाना परिसर में दलालों की चहलकदमी बढ़ गई है। एसओ महेंद्र त्रिपाठी ने घटना के संबंध में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।
फर्रुखाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!