स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। शिक्षण्

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले में बुधवार को आन, बान, शान से तिरंगा फहराया गया। शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठन के लोगों ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। कुछ स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्याम नगर में सांसद मुकेश राजपूत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण, प्रबंधक अतुल अवस्थी, नीरज वर्मा, प्रधानाचार्य नवीन अवस्थी व श्री नारायण मिश्र ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में उप निदेशिका अंजू राजे व प्रधानाचार्य डा. केके श्रीवास्तव ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। विद्यालय समूह की निर्देशिका डा. मिथिलेश अग्रवाल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। फहमिदा रजा व श्रवण कुमार मिश्र आदि रहे। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिग आफीसर कर्नल रोमिल शर्मा 12 यूपी बटालियन फतेहगढ़ में ध्वजारोहण के साथ ही अमर शहीदों के आठ स्वजनों सम्मानित किया। शूटिग में चैंपियन कैडेट फिरोज खान व गर्ल कैडेट आशी को कर्नल रोमिल शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मेजर पीपी यादव, लेफ्टिनेंट अवधेश प्रभु खोजी, गिरिजाशंकर, बलविदर सिंह, हरकेश सिंह, राजवीर सिंह व कमलेश आदि मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में बीएसए लालजी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डीआइओएस डा. आदर्श त्रिपाठी, जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में परियोजना निदेशक जय विजय सिंह, केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य आरसी पांडेय, आल सेंट्स पब्लिक स्कूल बजरिया में प्रबंधक पीयूष दुबे, प्रिसिपल तमन्ना दुबे, एसबी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विवेक यादव, शर्मिष्ठा यादव, डा. बीपी अग्रवाल शिक्षा निकेतन में, गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल में, जीजीआइसी में ध्वजारोहण किया गया। सरदार पटेल युवा मंच के जिला मंत्री अभिनव गंगवार, हिदू राष्ट्र शक्ति के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कटियार, जीआइसी फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य एपी सिंह, जीआइसी फर्रुखाबाद में प्रधानाचार्य सुधीर मिश्र, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहगढ़ में राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। डा. ओमप्रकाश गुप्ता अस्पताल सभागार में जवाहर सिंह गंगवार की देखरेख में गणतंत्र दिवस पर गोष्ठी हुई। वहीं समर्थ सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय व सचिव रोहित सफ्फड़ ने गणतंत्र दिवस पर लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ने का आह्वान किया।
----------
जिला जज व डीएम ने ध्वजारोहण कर दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
जनपद न्यायाधीश शिवशंकर प्रसाद ने न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर सलामी ली। जनपद न्यायाधीश व डीएम ने ध्वजारोहण के बाद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व महासचिव संजीव पारिया ने ध्वजारोहण किया।
Edited By Jagran