Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल जहानगंज गांव बंथरशाहपुर निवासी जबर सिंह ने मिनी

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 07:01 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 07:01 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल

loksabha election banner

जहानगंज : गांव बंथरशाहपुर निवासी जबर सिंह ने मिनी ट्रक चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया कि 23 जनवरी को उनका पुत्र कप्तान सिंह अजीजलपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था। सामने से आ रही मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कप्तान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर वह घटनास्थल पहुंचे और घायल पुत्र को अस्पताल ले गए। थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -संसू

बैंकों में नियमों का पालन नहीं

शमसाबाद : शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के बाद सोमवार को खुली बैंकों में लेनदेन के लिए भीड़ उमड़ी। इससे वहां कोविड नियमों का पालन नहीं हुआ। कस्बा स्थित एसबीआई, पीएनबी व एजीबी में उपभोक्ता न तो मास्क लगाए थे और न ही शारीरिक दूरी का पालन हुआ। पुलिस की भी नजर नहीं आई, जबकि थाना प्रभारी प्रतिदिन दुकानदारों तथा खरीदारों को मास्क लगाकर रहने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दे रहे हैं। -संसू झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कंपिल : गांव अकराबाद निवासी सुखराम ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा दो दिन पूर्व गांव में एक झोलाछाप ने आकर मवेशियों को टीके लगा दिए। जिससे सुखराम, प्रेमपाल, मोहन व राजीव की भैंस की मौत हो गयी। दर्जन भर से ज्यादा भैंस बीमार हैं। सुखराम की तहरीर पर सोमवार दोपहर झोलाछाप महेश निवासी गांव मसूलिया जनपद एटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। -संसू एंबुलेंस ईएमटी व पायलट पुरस्कृत

कायमगंज : आकस्मिक चिकित्सीय उपचार के लिए आने वाले मरीजों को 108 व 102 एंबुलेंस की सेवा प्रदान की जा रही है। आकस्मिक परिस्थिति में एंबुलेंस में ही मरीज को उपचार व गर्भवती को प्रसव कराने में ईएमटी व पायलट अपना पूरा योगदान देते हैं। एंबुलेंस के जिला प्रभारी अजय यादव ने इनको प्रोत्साहन राशि की चेकें भेजी। चिकित्साधिकारी डा. विपिन कुमार ने एंबुलेंस के ईएमटी शैलेष यादव, शशीकांत राजपूत व पायलट राहुल, संदीप को चेक देकर पुरस्कृत किया। -संसू चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कंपिल : गांव नगला रैद निवासी राकेश ने बताया कि दो दिन पूर्व चचेरे भाई अमन के साथ भरगैन से दवा लेकर वापस लौट रहे था। गांव के निकट घात लगाए बैठे गांव के श्याम सिंह, वीरे, सत्यप्रकाश व सुमित ने बाइक में डंडा लगा दिया। जिससे बाइक गिर गयी। आरोपितों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। राकेश की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। -संसू तमंचा सहित युवक गिरफ्तार

राजेपुर : थाना क्षेत्र के गांव शेराखार निवासी अमित पाठक को थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने भरखा गांव के निकट 315 बोर तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। -संसू तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कंपिल : क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर निवासी अजीत ने दी तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर गांव निवासी श्रीराम ने घर के बाहर बनी नाली को तोड़ दिया। विरोध करने पर स्वजन के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर श्रीराम, सौरभ व राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। -संसू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.