Move to Jagran APP

66 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे सबमसिर्बल पंप

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जल जीवन मिशन 100 दिन का अभियान के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Mar 2021 06:50 PM (IST)Updated: Fri, 19 Mar 2021 06:50 PM (IST)
66 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे सबमसिर्बल पंप
66 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे सबमसिर्बल पंप

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जल जीवन मिशन 100 दिन का अभियान के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में सबमसिर्बल पंप लगाए जाने हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने 66 परिषदीय विद्यालयों का चयन कर लिया है। जल्दी इनमें सबमर्सिवेल पंप लगाया जाना शुरू कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

शासन ने आदेश दिए थे कि परिषदीय विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए जल जीवन मिशन 100 दिन का अभियान के तहत सबमसिर्बल पंप लगवाए जाएं। सबमसिर्बल लगवाए जाने की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को दी गई है। कारपोरेशन ने जिला बेसिक शिक्षा विभाग से सबमसिर्बल लगवाए जाने वाले विद्यालयों की सूची मांगी थी। इसके तहत विभाग ने बढ़पुर ब्लॉक के सात व मोहम्मदाबाद ब्लॉक के सात विद्यालयों की सूची बनाई है। प्रभारी जिला समन्वयक निर्माण जितेंद्र सिंह ने बताया कि 66 विद्यालयों की सूची बनाकर दे दी गई है। ब्लॉक बढ़पुर के दो-तीन विद्यालयों में सबमसिर्बल लगवाया जाना शुरू भी कर दिया गया है। इन विद्यालयों में लगेंगे सबमसिर्बल

बढ़पुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलावलपुर, बीसलपुर तराई, प्राथमिक विद्यालय रेहा, बड़ा फतेहपुर, निजाम नगला, प्रहलाद की मढ़ैया व प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर गढि़या, मोहम्मदाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामनगर, सकवाई, सलेमपुर, संतकुइंया, आसलपुर, बदनपुर, बनकटी, बनपोई, बराकेशव, दादूपुर ईस्ट, गोसरपुर, ईमादपुर हिरमान, जाजपुर गोवा, जमुनापुर, कन्हयू पट्टिया, कासिमपुर, कुबेरपुर डूंगश्री, लुकटपुरा, मानिकपुर, मढ़ैयन, मौधा, अंग्रेजी माध्यम मौधा, नगला बबरसा, नगला अखई, नगला अमृत, नगला दलजीत सिंह, नगला दरियाव, नगला किसानन, नगला महानंद, नगला मान, नगला मोती, नगला रामकिशन, नगला तरा, नगला तिपेड़ा, नगला विनायक, नवादा अतन, नीबकरोरी, पुठरी, प्राथमिक विद्यालय रैसेपुर, कंपोजिट विद्यालय पखना, संकिसा, चौकरिया, अंग्रेजी माध्यम कंपोजिट गैसिगपुर, लखरौआ, नगला छब्ब, नगला हरी, नगला जब्ब, कंपोजिट विद्यालय नगला मलू, उच्च प्राथमिक विद्यालय सितवनपुर पिसू, अलीदादपुर, बमिया, भरतपुर रसूलपुर, दुनाया, जाजपुर गोवा, खेरिया मुकुंद, लुकटपुरा, नगला हिल्की, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्हयू पट्टिया व कन्या प्राथमिक विद्यालय मौधा समेत 66 विद्यालयों में सबमसर्बिल लगाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.