संवाद सहयोगी, कायमगंज : नगर के एक बड़े तंबाकू व्यवसायी के घर से चोरों ने करीब 40 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। इस दौरान व्यापारी घर से परिवार समेत बाहर गए हुए थे। लौटने पर घटना की जानकारी हुई तो तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जांच में जुटी पुलिस घर के नौकरों पर ही संदेह जता रही है।
मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी बड़े तंबाकू कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल परिवार समेत घर से बाहर गए हुए थे। रविवार रात लौट कर आए तो घर का सामान अस्त व्यस्त मिला। सेफ व तिजोरियां खुली पड़ीं थीं और काफी कीमती गहने और अन्य माल गायब था। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए बिना जांच शुरू की। पुलिस का संदेह कर्मचारियों पर ही गया। रात में ही पुलिस ने एक कर्मचारी को उठाकर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक उक्त कर्मचारी से मामला उजागर हो गया। उसने कबूल किया कि चार लोगों के बीच उसे एक चौथाई माल मिला है। उसे भरोसे में लेकर अन्य साथियों से माल निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान व्यवसाई प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि काफी कीमती सामान गया है। उन्होंने बताया कि माल की अनुमानित कीमत 40 लाख तक होगी। इस मामले में कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
फर्रुखाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे