Move to Jagran APP

'पापा मुझे गर्भ में मत मारो, मै आपका अभिमान हूं'

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 10:39 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 10:39 PM (IST)
'पापा मुझे गर्भ में मत मारो, मै आपका अभिमान हूं'
'पापा मुझे गर्भ में मत मारो, मै आपका अभिमान हूं'

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिटी ग‌र्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं के भ्रूण हत्या के विरोध में भावपूर्ण लघु नाटिका ने दर्शकों को झकझोर दिया। गर्भस्थ शिशु की पुकार 'पापा मुझे गर्भ में मत मारो, मै आपका अभिमान हूं' सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने महिलाओं और बेटियों के लिए शासन की ओर से संचालित मिशन शक्ति अभियान, कन्या सुमंगला, उज्जवला आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए सरकार की महिला कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रभाव दिखने लगा है। अब महिलाएं पति, पिता या भाई के बिना भी सीधे उनके पास मदद मांगने को आने लगी हैं। यह एक अच्छा संकेत है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की हर क्षेत्र में 50 फीसद हिस्सेदारी होनी चाहिए। महिलाएं घरेलू कामकाज के साथ अपने हक के लिए आगे बढ़ें व हर चुनौती का सामना करने का संकल्प लें। समाजसेविका डॉ. रजनी सरीन ने भी महिलाओं और खासकर बेटियों को संबोधित करते हुए साहस, धैर्य और सूझबूझ से काम लेने की सलाह दी।

prime article banner

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने करथिया कांड की बहादुर बेटी अंजलि को सम्मानित किया। हाल ही में वह उसे 51 हजार का चेक भी भेंट कर चुके हैं। डीएम ने अंजली की बहादुरी व सूझबूझ की प्रशंसा की। एनएकेपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य इंदू मिश्रा, रखा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीतू मसीह, सिटी मिशन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य एस्तर रोज दयाल व संबंधित कॉलेजों की कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। विगत 25 जनवरी को जनपद में एक दिन के लिए विभिन्न विभागों की सांकेतिक अधिकारी रह चुकी 15 बेटियों को भी सम्मानित किया। यह बेटियां हुईं सम्मानित

एक दिन की सांकेतिक अधिकारी रह चुकी बेटियां : निकेता दुबे, पूजा दुबे, मोहिनी, ऋचा अग्निहोत्री, कशिश, महविश खान, दीप्ति, सिमरन, दिया सक्सेना, दीक्षा, श्रेष्ठिका, ईष्मालिका मिश्रा, चित्रांशी काव्या, मेघा शाक्य, हिमांशी कटियार।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी के लिए

रखा बालिका इंटर कॉलेज : शैल्वी मिश्रा, पूजा दुबे, अंशिका, प्रतिज्ञा कुमारी, तनु कठेरिया व श्रद्धा।

सिटी मिशन ग‌र्ल्स कॉलेज : तरन्नुम, मुस्कान, काकुल, माधवी, रमजा, अलीना खान, सृष्टि मैसी, स्नेहा अवस्थी, साहिबा, कशिश, आयुशी श्रीवास्तव व अंशिका श्रीवास्तव। मार्शल आ‌र्ट्स का प्रमाणपत्र प्राप्त बेटियां : हिमांशी कटियार, संस्कृति, आस्था कनोजिया, आराध्या त्रिवेदी, उन्नति, जिज्ञासा शाक्य, नीलम देवी, दिव्यांशी चित्रांश, उत्प्रेक्षा मिश्रा व तनु पालीवाल। यह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां हुई सम्मानित : सुमनलता - फर्रुखाबाद, रेनू शर्मा - शेखपुर रुस्तमपुर, सुनीता - रंपुरा, सर्वेश - ज्योनी, कुसुमा - अदिउली, ऊषा - हरसिंहपुर, गायत्री - पट्टी दारापुर, सपना - पुंथरदेहामाफी, आरती व शीला यादव - भोजपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.