Move to Jagran APP

बसपा नेता अनुपम दुबे समेत 16 पर लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा

संवाद सहयोगी छिबरामऊ (कन्नौज) आढ़ती को पेट्रोल डालकर जिदा जलाने एवं लूटपाट करने के

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 10:19 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 10:19 PM (IST)
बसपा नेता अनुपम दुबे समेत 16 पर लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा
बसपा नेता अनुपम दुबे समेत 16 पर लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा

- आढ़ती की तहरीर पर डेढ़ साल पुराने मामले में दर्ज की गई रिपोर्ट

loksabha election banner

- पीड़ित का दावा-फरवरी 2020 में पुलिस ने नहीं लिखी थी एफआइआर संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज) : लूटपाट कर आढ़ती को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे सहित 12 नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला करीब डेढ़ वर्ष पुराना है।

कोतवाली छिबरामऊ के मुहल्ला बस्तीराम निवासी आढ़ती राजेश सिंह चौहान ने बताया कि चार फरवरी 2020 को वह पत्नी राधा के साथ गांव जासमई गए थे। वहां से कार से छिबरामऊ लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे विशुनगढ़ रोड पर काली मठिया से पहले खाद की दुकान के पास फतेहगढ़ कोतवाली मोहम्मदाबाद के कसरट्टा निवासी अनुपम दुबे ने अनुराग दुबे, जीतू दुबे, ब्लाक प्रमुख अमित दुबे सहित कोतवाली छिबरामऊ के विशुनगढ़ रोड रामपुर बैजू निवासी रत्नेश दुबे, सुमित दुबे, अमित दुबे, शांतनु दुबे, धर्मेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता व देवेंद्र यादव सहित चार अज्ञात लोगों ने गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी से उतारकर मारा पीटा और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। अनुराग उर्फ डब्बन ने अनुपम की पिस्टल सिर पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। गले में पड़ी चेन, दो अंगूठी व गाड़ी में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट व मारपीट के बाद पेट्रोल डालकर जिदा जलाने की कोशिश की। गाड़ी में बैठी पत्नी ने उतरकर बचाने का प्रयास किया तो पत्नी को धमकाया और अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। राहगीरों के आने पर हमलावर असलहे लहराते हुए चले गए। कोतवाली छिबरामऊ में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसके बाद दहशत में शिकायत नहीं की। अब जेल जाने के बाद फिर तहरीर दी है तो अब तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पूर्व में किसको तहरीर दी गई, इसकी जानकारी नहीं है। अब मुकदमे में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ब्लाक प्रमुख के घर पकड़ी गई 5406 वाट बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विकास खंड मोहम्मदाबाद के ब्लाक प्रमुख के घर जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व विजिलेंस टीम ने चेकिग की थी। इसमें बिना मीटर के 5406 वाट बिजली चोरी होते पाई गई। इसके अलावा ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता के होटल में पिछले एक वर्ष की रीडिग का रिकार्ड खंगाला गया।

विजिलेंस टीम प्रभारी भूपेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी रघुनाथ तित्तल, अवर अभियंता अजय कुमार की संयुक्त टीम ने बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई ब्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसापुर स्थित आवास में चेकिग की। उनके यहां ट्रांसफार्मर से केबल डालकर बिना मीटर के बिजली उपयोग होता पाया गया। चेकिग के दौरान टीम को सबमसिर्बल पंप, एसी, पंखा, फ्रिज, इनवर्टर आदि उपकरण चलते मिले। कुल 5406 वाट बिजली उपयोग किए जाने की रिपोर्ट टीम ने विभाग को सौंपी है। बिजली थाना प्रभारी शिवकांत शुक्ला ने बताया कि देर रात तहरीर मिली थी। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

इसके अलावा शहर कोतवाली के ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल पर भी बिजली अधिकारियों ने जांच की। इस दौरान मीटर से पिछले एक वर्ष का रिकार्ड निकाला गया। फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा स्थित उनके मकान पर भी जांच की गई। अधिशासी अभियंता नगरीय राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच कराई गई थी। बकाया बिल भी जमा कराया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.