Move to Jagran APP

अयोध्या में रहा मेले जैसा नजारा

नए वर्ष के पहले दिन रामनगरी में उमड़े श्रद्धालु । जगह-जगह लगा रहा जाम यातायात नियंत्रण में छूटा पसीना।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 11:26 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 11:26 PM (IST)
अयोध्या में रहा मेले जैसा नजारा
अयोध्या में रहा मेले जैसा नजारा

अयोध्या: अयोध्या में नए वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को मेले सा नजारा दिखा। चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। सरयू तट, हनुमानगढ़ी, रामलला, कनक भवन, छोटी देवकाली व नागेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालु भीड़ के बीच से निकल कर आराध्य के प्रति आस्था अर्पित करते रहे। 2021 में कोरोना से मुक्ति का आशीर्वाद मांगते रहे। विशेष रूप से हनुमानगढ़ी व कनकभवन भक्तों का केंद्र रहा, यहां दर्शन पूजन करने वालों का तांता रहा। भक्तों ने सरयू में डुबकी लगाई। इस दौरान पूरी नगरी में जाम का परि²श्य रहा। सुबह तकरीबन दस बजे ही श्रद्धालुओं की भीड़ की आहट से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। नगरी के सभी प्रवेश द्वारों से चार पहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। परिक्रमा मार्ग पर चार पहिया वाहनों की कतार रही। उदया पब्लिक स्कूल से राजघाट को जाने वाले मार्ग पर भी जाम रहा। सूर्य ढलने के साथ ही यातायात बहाल हो सका। लोग चार पहिया वाहनों को इर्द गिर्द सड़क के किनारे ही खड़ा कर दर्शन पूजन को जाते दिखे। बेतरतीब खड़े किए गए चार पहिया वाहनों की वजह से भी जमा रहा। चार नंबर बूथ, मोहबरा चौराहा, बस्ती की ओर से ओन वाले बाईपास, नयाघाट बंधा तिराहा, शहर की ओर से टेढ़ीबाजार, आशिफबाग, मानसभवन तथा दीनबंधु नेत्रचिकित्सालय के तिराहे से वाहनों का प्रवेश रोका गया था। श्रद्धालु आराध्य के पूजन अर्चन के साथ ही संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त करने पहुंचे। कई मंदिरों में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें विशिष्टजनों की सहभागिता रही।

prime article banner

-------------

जल्द मिले पार्किंग की सुविधा

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद आए दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। स्थानीय लोग परेशान रहते हैं। पार्षद संजय पांडेय आम लोगों की परेशानी को बयां करते हुए मांग करते हैं कि अयोध्या के समस्त इंट्री प्वाइंटों पर जगह- जगह शीघ्र ही पार्किंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने की सुविधा की जाए, जिससे भक्तगण परेशान न हो। साथ ही रामनगरी को जाम से छुटकारा मिल सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.