Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Temple News: अयोध्‍या में अभूतपूर्व सुरक्षा कवच में रहेंगे पीएम मोदी, क‍िए गए यह खास इंतजाम

Ayodhya Ram Temple News एसपीजी की देखरेख में किए जा रहे सुरक्षा व निगरानी के प्रबंध।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 09:56 AM (IST)
Ayodhya Ram Temple News: अयोध्‍या में अभूतपूर्व सुरक्षा कवच में रहेंगे पीएम मोदी, क‍िए गए यह खास इंतजाम
Ayodhya Ram Temple News: अयोध्‍या में अभूतपूर्व सुरक्षा कवच में रहेंगे पीएम मोदी, क‍िए गए यह खास इंतजाम

अयोध्या, (रविप्रकाश श्रीवास्तव)। राम मंदिर का भूमिपूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इसके लिए स्‍थानीय प्रशासन द्वारा डिजिटल सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा चुका है जिसे अब एसपीजी परख रही है। पीएम सुरक्षा को लेकर सात जोन बनाए गए हैं। इसमें हनुमानगढ़ी और सरयू तट जोन भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि पीएम हनुमानगढ़ी दर्शन और सरयू पूजन भी करेंगे। वह न्यास कार्यशाला भी जा सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुराने सरयू पुल पर यातायात बंद हो सकता है। जालपा मंदिर चौराहा से नयाघाट तक का तीन किलोमीटर का मुख्य मार्ग सुपर सेफ्टी जोन होगा। हालांकि, इस मार्ग पर साकेत महाविद्यालय से आयोजन स्थल तक करीब एक किलोमीटर सफर ही पीएम को तय करना है। इस मार्ग पर कई बैरियर अभी से सक्रिय हैं। पीएम के आने से दो दिन पूर्व ही यहां पाबंदियां और कड़ी कर दी जाएंगी। पांच अगस्त की सुबह से इस मार्ग पर सामान्य यातायात बंद कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

याद आएगा सुप्रीम फैसले का वक्त

साल भर पहले पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। अब इस साल इसी तिथि को पीएम राम मंदिर का भूमि पूजन करने आ रहे हैं। स्‍वाभाविक रूप से सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हैं। उनकी कोशिश है कि पीएम को किसी संकरे रास्ते से होकर न गुजरना पड़े। इसके लिए सुप्रीम फैसले के बाद वीवीआइपी सुरक्षा को लेकर जैसी सुरक्षा व्यवस्था रामनगरी में थी, कुछ वैसी ही झलक पीएम के दौरे के दौरान दिखेगी।

दो घंटे रामनगरी में रहेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वह दोपहर एक बजे तक रामनगरी में रहेंगे। पूर्व में पीएम के कार्यक्रम जहां-जहां हो चुके हैं वहां के इंतजामों को भी दृष्टिगत रखते हुए यहां भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मंगलवार रात या बुधवार की सुबह को एसपीजी के अफसर प्रधानमंत्री की सुरक्षा तैयारी की समीक्षा करके इसे फाइनल टच देंगे।

साकेत महाविद्यालय में बना हेलीपैड

आयोजन स्थल से करीब एक किलोमीटर पहले साकेत महाविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां हेलीपैड बनाया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए कम ही वीआइपी हेलीपैड पर पीएम का स्वागत कर पाएंगे। मंगलवार को एडीजी पीएसी बीके सिंह भी अयोध्या पहुंचे और पीएम सुरक्षा की तैयारी देखी। एसपीजी के भी एक दल ने पीएम के हेलीपैड का निरीक्षण किया। सूत्रों की माने तो एक-दो दिन में एसपीजी के बड़े अधिकारियों का भी दौरा होगा।

पीएम के लिए अलग-अलग मार्ग

पीएम और अन्य वीवीआइपी के लिए अलग-अलग मार्ग की रूपरेखा तैयार की जा रही है। साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से पीएम और अन्य वीवीआइपी हवाई पट्टी से फोरलेन नयाघाट होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। आयोजन स्थल पर जाने के लिए वीवीआइपी मार्ग एक ही होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.