Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर के लिए जुटेगा एक लाख करोड़ का दान

Ayodhya Ram Temple News स्वर्णिम होगी आभा गर्भगृह की दरो-दीवार से लेकर चौखट तक मढ़ी जाएगी सोने की परत।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 07:57 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 10:24 AM (IST)
Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर के लिए जुटेगा एक लाख करोड़ का दान
Ayodhya Ram Temple News: राम मंदिर के लिए जुटेगा एक लाख करोड़ का दान

अयोध्या [रमाशरण अवस्थी]।  Ayodhya Ram Temple News: राममंदिर अपनी स्वर्णिम आभा से देश-दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनेगा। शिलान्यास से पूर्व ही कई दानियों ने गर्भगृह से लेकर चौखट तक पर सोने की परत चढ़ाने की बात कहकर इसका अहसास करा दिया है।

loksabha election banner

दानवीरों का उत्साह देखते हुए अनुमान है कि रामलला को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं। हालांकि, निर्माण में सौ से दो सौ करोड़ के बीच व्यय का अनुमान है। रामलला की अतिरिक्त आय से उनसे जुड़े अनेक रचनात्मक एवं सेवा के प्रकल्प संचालित किए जा सकते हैं।

पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ के सहयोग की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने पहली किश्त के रूप में दो करोड़ का चेक दिया है। इसके साथ ही गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराने की घोषणा भी की है। इसी मंगलवार को ही रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. कल्किराम ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को 21 हजार का चेक सौंपने के साथ मंदिर के चौखट की लंबाई-चौड़ाई की माप मांगी थी। वह गर्भगृह की चौखट स्वर्ण मंडित कराना चाहते हैं।

भूमिपूजन पर उनकी योजना रामलला को सोने-चांदी के काम से युक्त पोशाक अर्पित करने की है। मंगलवार को ही रामलला को बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन ने करीब 34 किलो वजन की चांदी की 30 ईंटें अर्पित की थीं। इससे पूर्व भी खाता खुलने के तीन माह की अवधि में रामलला को चांदी की कई ईंटें और पांच करोड़ से अधिक की नकदी भेंट मिल चुकी है, जबकि खाता खुलने से पहले रामलला 10 करोड़ की नकदी के मालिक थे।

भव्यता के नए प्रतिमान गढ़ेगा राममंदिर

  • 37500 वर्ग फीट में पहले प्रस्तावित था राममंदिर का निर्माण
  • 76000 से 84000 वर्ग में अब होगा भव्य मंदिर का निर्माण
  • 128 फीट प्रस्तावित थी पूर्व में राममंदिर की ऊंचाई
  • 161 फीट हो गई है अब प्रस्तावित मंदिर की ऊंचाई
  • 1.75 लाख घन फीट पत्थर पुराने मॉडल के तहत लगता
  • 03 लाख घन फीट पत्थर से नए मॉडल पर तैयार होगा मंदिर
  • 02 तल का था पूर्व में प्रस्तावित राममंदिर का मॉडल
  • 106 के हिसाब से 212 स्तंभ वाला था पुराना प्रतिरूप
  • 03 तल का होगा नए मॉडल के तहत प्रस्तावित मंदिर
  • 318 स्तंभ लगेंगे नए मॉडल के तहत मंदिर निर्माण में
  • 16 यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियां उत्कीर्ण होंगी हर स्तंभ पर
  • 05 शिखर हैं नए मॉडल में, पहले इनकी संख्या तीन थी 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.