Move to Jagran APP

राजा जनक ने जमीन खरीद कर बसाया था जनौरा

मसौधा(फैजाबाद) : शहर से सटी ग्रामसभा जनौरा का पुराना नाम जनकौरा था। बेटी के घर आने पर

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 11:44 PM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2018 11:44 PM (IST)
राजा जनक ने जमीन खरीद कर बसाया था जनौरा
राजा जनक ने जमीन खरीद कर बसाया था जनौरा

मसौधा(फैजाबाद) : शहर से सटी ग्रामसभा जनौरा का पुराना नाम जनकौरा था। बेटी के घर आने पर भोजन न करना पड़े, इसलिए राजा जनक ने राजा दशरथ से गांव खरीदकर बसाया था। अब यह गांव जनौरा के नाम से प्रसिद्ध है। बगल में क्षीरसागर पर अब भी लोग पहलवानी करते हैं।

loksabha election banner

------------------------

इन पर है नाज

-पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र प्रताप ¨सह , पूर्व विधायक स्व. मोहन पासी , पूर्व राज्यसभा सदस्य राजनाथ ¨सह सूर्य , पूर्व चेयरमैन नगरपालिका स्व. गयाप्रसाद ¨सह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व.अखंड प्रताप ¨सह पर लोगों को गर्व है।

---------------------

यह है खूबी

-यहां के ग्रामीण खेती के साथ सरकारी नौकरी व बिजनेस में आगे हैं। ग्रामसभा जनौरा शहर से सटा होने के कारण किसान हों या बिजनेसमैन सभी बच्चों को अच्छे विद्यालय में शिक्षा दिलवा रहे हैं।

------------------------

यह है आधार भूत ढांचा

-आबादी करीब दस हजार, मतदाता सात हजार है। एक दर्जन मंदिर स्थापित हैं। 25 कुएं हैं, जो दयनीय हैं। 125 इंडिया मार्का-टू हैंडपंप, दो प्राथमिक विद्यालय, पंचायत व बारातघर मौजूद है। दस तालाब में छह बनकर तैयार हैं। गिरजापुरम, कृष्णानगर, कांतीनगर, हनुमतनगर, आनंदविहार, शिवपुरी, गंगाविहार, देवकीनगर, टीचर्स कॉलोनी, जोगीतारा नई कॉलोनी, धमसानगर, जेपीनगर, सर्वेश्वरीनगर, जोगीतारा, भुजवा बगिया, घोसियाना, दीन पांडे का पुरवा, डंडवा, चतुर पांडे पुरवा, बल्दी पांडे का पुरवा, रामशंकर का पुरवा, राजा भोज का पुरवा व पतियरिया सहित 25 कालोनी व मजरे हैं।

-------------------------------

यह हो तो बने बात

-ग्रामसभा में सफाईकर्मी एक के बजाय पांच तैनात हों। आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर व स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है।

--------------

²ष्टिकोण

-तीन लोहिया व 19 प्रधानमंत्री आवास दिया है। आवास के लिए 21 गरीबों की लिस्ट पास हो गई है। बारातघर, दो किलोमीटर इंटरला¨कग, डेढ़ किलोमीटर चकरोड का निर्माण, 30 सोलर व दो सौ खंभों पर लाइट की व्यवस्था, सौ को वृद्धा-विधवा पेंशन, एक हजार पीपल सहित अन्य प्रजातियों के पौध लगवाए हैं।

-सुनीता ¨सह, ग्राम प्रधान -------------------------------

अपने कार्यकाल में गरीबों को आवास, वृद्धा-विधवा पेंशन, एक दर्जन से अधिक सड़कों पर खड़ंजा, चकरोड की पटाई सहित अन्य कार्य करवाया।

-सन्नू देवी मौर्य, पूर्व प्रधान

------------------------

उपलब्धि

-ग्रामसभा में ही डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, हवाईपट्टी, गांधी आश्रम, पेट्रोलपंप, आधा दर्जन निजी हॉस्पिटल आदि होने से ग्रामसभा के लोग गौरवांवित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.