अयोध्या, जेएनएन। जिले में गुरुवार सुबह एक प्राथमिक विद्यालय का छज्जा गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप सेे घायल हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल शुरू नहीं हुआ था जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने जेसीबी मंगवाकर भवन ढ़हाना शुरू कर दिया।
यह है मामला मामला जैता के प्राथमिक विद्यालय का है। सुबह लगभग साढ़े सात बजे करीब स्कूल में छात्र-छात्राएं प्रार्थना सभा के लिए आना शुरू होने लगे थे। ठीक उसी समय स्कूल के बरामदे का छज्जा भरभराकर कक्षा दो के छात्र हर्षित(6) पर गिर पड़ा। छज्जे लगने से छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई और चीखने लगा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्टाफ और छात्र बच्चे के पास पहुंचे। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
जर्जर है स्कूल का भवन प्राथमिक विद्यालय जैता का भवन काफी पुराना और जर्जर है। विद्यालय के भवन में जगह-जगह दरारे पड़ी हुई थी। इसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
खुद ढहाया स्कूल का भवन जैता प्राथमिक विद्यालय का छज्जा गिरने से महकमा सकते में आ गया। आनन फानन में जर्जर भवन को ढहाने गया। जेसीबी मंगाई गई, और जर्जर भवन को ढहाया गया। खंड शिक्ष अधिकारी ने बीडीओ से वार्ता कर ग्राम विकास अधिकारी व ग्रामीणों की मौजूदगी में जर्जर भवन को ढहाया गया।
फैजाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO