Move to Jagran APP

बढ़ेगा नगर निगम का क्षेत्र, कैबिनेट की मंजूरी

जिलाधिकारी को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी उस पर निर्णय लेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सुचित्तागंज एवं कुमारगंज को नगर पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव शासन ने करीब एक महीने पहले मांगा था। प्रस्तावित नगर पंचायत क्षेत्र के प्रस्ताव में 75 फीसद आबादी कृषि क्षेत्र पर आधारित न होने का है। पुलिस थाना ब्लॉक पोस्ट आफिस कॉलेज बैंक हॉस्पिटल आदि प्रस्तावित क्षेत्र में स्थित हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 10:44 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:05 AM (IST)
बढ़ेगा नगर निगम का क्षेत्र, कैबिनेट की मंजूरी
बढ़ेगा नगर निगम का क्षेत्र, कैबिनेट की मंजूरी

अयोध्या : बहु प्रतीक्षित नगर निगम के सीमा विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो गया। योगी सरकार के कैबिनेट ने सीमा विस्तार को हरी झंडी दे दी। नगर निगम सीमा विस्तार के लिए प्रस्तावित 41 राजस्व गांवों के बारे में अब आपत्ति मांगेगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सीमा विस्तार हो सकेगा। सीमा विस्तार में मसौधा व पूराबाजार ब्लॉक के कई राजस्व ग्राम शामिल होने से संबंधित ग्राम पंचायतों का वजूद समाप्त होने तय हो गया है।

loksabha election banner

सोहावल ब्लॉक के सुचित्तागंज व अमानीगंज ब्लॉक के कुमारगंज को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए आए तहसील के प्रस्ताव पर प्रशासनिक अमले का मंथन जारी है। दोनों तहसीलों ने 20 हजार की आबादी के आधार पर कई राजस्व ग्राम को मिलाकर नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजा है।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एसके सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बनाने के दोनों प्रस्ताव को जल्द शासन भेजा जाएगा। ------------------------ नगर निगम में प्रस्तावित राजस्व ग्राम

-सदर तहसील के अब्बूसराय, गद्दोपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पूरे हुसैन खां, जनौरा, सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना, भीखापुर, नंदापुर, देवकाली, शाहजहांपुर, रानोपाली, आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग, पाठकपुर उपरहार, माझा बरेहटा, जियनपुर, माझा आशिफबाग, माझा शाहनेवाजपुर, पलियाशाहबदी, हांसापुर, डाभासेमर, चांदपुर हरवंशपुर, गेापालपुर, मलिकपुर, गंजा, काजीपुर मालिकपुर, धर्मपुर सआदत, कुशमाहा, कुढ़ाकेशवपुर उपरहार, कुढ़ाकेशवपुर मांझा, मिर्जापुर शमशुद्दीनपुर, मिर्जापुर माफी व सहनवां राजस्व ग्राम के अलावा सदर तहसील का बनबीरपुर व मऊयदुवंशपुर राजस्व ग्राम शामिल हैं। ------------------- सुचित्तागंज नगर पंचायत के राजस्व ग्राम

-खिरौनी, रौनाही उपरहार, साल्हेपुर निमैचा, कटरौली, सोहावल, शेखपुर जाफर, धन्नीपुर एवं बुधौली राजस्व ग्राम का प्रस्ताव एसडीएम सोहावल ने किया है। ---------------- कुमारगंज नगर पंचायत के प्रस्तावित राजस्व गांव -बवां, शिवनाथपुर, पिठला, अमावां छीटन व अकमा राजस्व ग्राम का प्रस्ताव एसडीएम मिल्कीपुर का है।

एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा के अनुसार 10 दिन पहले प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी उस पर निर्णय लेंगे।

----------------- एक माह पहले मांगा गया था प्रस्ताव

-प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सुचित्तागंज एवं कुमारगंज को नगर पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव शासन ने करीब एक महीने पहले मांगा था। प्रस्तावित नगर पंचायत क्षेत्र के प्रस्ताव में 75 फीसद आबादी कृषि क्षेत्र पर आधारित न होने का है। पुलिस, थाना, ब्लॉक, पोस्ट ऑफिस, कॉलेज, बैंक, हॉस्पिटल आदि प्रस्तावित क्षेत्र में स्थित हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.